गोरखपुर (ब्यूरो).सीडीओ संजय कुमार मीणा ने विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया। विकास भवन में 31 अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 26 में से 16, जिला पिछड़ा वर्ग कार्यालय में तीन में से एक, समाज कल्याण विभाग में 10 में से चार, जिलापूर्ति में 19 में से तीन, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 24 में से चार, जिला पूर्ति कार्यालय में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने कार्यालयों में सफाई की भी जांच की। शौचालयों एवं अन्य स्थानों पर गंदगी पाई गई। किनारे की ओर बनी सीढिय़ों पर पान की पीक देख उन्होंने नाराजगी जताई।

आरटीओ में तीन कर्मचारी गायब

एडीएम वित्त एवं राजस्व ने संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उप संभागीय परिवहन कार्यालय में आठ कर्मी अनुपस्थित रहे। निबंधन कार्यालय में चार, खंड विकास अधिकारी पिपराइच के कार्यालय में एक, उपायुक्त उद्योग के कार्यालय में दो, कैंपियरगंज सीडीपीओ कार्यालय में दो, खंड शिक्षा अधिकारी गोला व भरोहिया के कार्यालय में एक-एक, बांसगांव सीडीपीओ कार्यालय में तीन, उप निदेशक कार्यालय में नौ, सीडीपीओ ब्रह्मपुर कार्यालय में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

इन अधिकारियों ने की जांच

सीडीओ संजय कुमार मीणा, अपर डीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ङ्क्षसह, अपर डीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर कुलदीप मीणा, अपर डीएम भू एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड, अपर डीएम नगर विनीत कुमार ङ्क्षसह, नगर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार ङ्क्षसह, अपर उप डीएम सदर अधिकारियों ने जांच की।