गोरखपुर (ब्यूरो).राप्तीनगर बिजलीघर से जुड़े कंज्यूमर्स को लो-वोल्टेज के साथ ही ओवलोड व आए दिन होने वाली फॉल्ट की वजह से परेशानी झेलनी पड़ती थी। कंज्यूमर्स को परेशानी से निजात दिलाने पिछले दिनों इस उपकेंद्र की क्षमता बृद्धि का निर्णय लिया गया था। राप्तीनगर बिजलीघर में दो दिन पहले ही 8 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर आ चुका था। 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बिजली निगम की ओर से सोमवार की सुबह 10 बजे से बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य तेजी से शुरू किया। क्षमता बृद्धि होने से अब कंज्यूमर्स को लो वोल्टेज और फॉल्ट की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढऩे से इससे जुड़े कंज्यूमर्स को निर्बाध बिजली मिली शुरू हो गई हैं। करीब 8 बजे शाम इलाके में सप्लाई बहाल कर दी गई है।
- अविनाश गौतम, एक्सईएन, राप्तीनगर