गोरखपुर (ब्यूरो).कंपोजिट स्कूल सरैया गुलरिहा में वैष्णवी क्लास 4 में पढ़ती है। इस स्कूल की टीचर अनिता श्रीवास्तव बताती हैं कि बच्ची का टैलेंट देखकर हम लोग भी हैरान हो जाते हैं, ये बिल्कुल यूनिक पीस है। क्लास में माइक लेकर बिंदास इंग्लिश में बोलती है। इसका टैलेंट देखकर मैं इसकी अलग से भी क्लास लेती हूं। वैष्णवी के अंदर सीखने की लालसा बहुत है। कुछ भी उसे बताओ उसे वो तुरंत कैच कर लेती है।

देश ही नहीं पूरे वल्र्ड की रखती जानकारी

टीचर ने बताया कि देश के हर प्रदेश और जिले का नाम उसे अच्छे से याद है। इसके साथ ही पड़ोसी देश के साथ ही पूरे वल्र्ड की भी उसे इसी उम्र में अच्छी जानकारी है। मैप में लोकेशन के साथ वो देश का नाम बता देती है। सभी केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम, भारत के पड़ोसी देश के नाम, सौर मंडल और सभी ग्रहों के नाम, सभी भौतिक राशियों एवं उनकी मानक इकाई समेत कई अहम जानकारी उसकी जुबान पर रहती है।

किसान हैं पेरेंट्स

सरैया की रहने वाली वैष्णवी के पिता मेहलाल किसान हैं, जबकि मां हेमलता हाउस वाइफ हैं। आठ साल की वैष्णवी अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती है। जिसके लिए वो दिन-रात लगातार पढ़ाई तो करती है, इसके साथ ही स्पोटर््स एक्टिविटी में भी वो आगे रहती है।

सोशल मीडिया पर भी चर्चा में उसका वीडियो

स्कूल की टीचर अनिता श्रीवास्तव ने वैष्णवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला है। जिसे देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उस वीडियो में वैष्णवी एक सांस में प्रदेश के 18 जिलों के नाम लेती दिख रही हैं और उनकी टीचर उन्हें राजधानी एक्सप्रेस नाम से पुकार रही हैं।