गोरखपुर (ब्यूरो)। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। चीफ गेस्ट आईटीआई लिमिटेड केसीएमडी राजेश राय होंगे। राजेश राय 1992 बैच केएल्युमिनस भी हैं। प्रदेश केटेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर आशीष पटेल स्पेशल गेस्ट होंगे।

22 स्टूडेंट्स को मिलेंगे मेडल

वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने बताया कि कॉन्वोकेशन में 22 स्टूडेंट्स को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल दिया जाएगा। यूजी और पीजी के कुल 1519 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। कुल 29 रिसर्च स्कॉलर्स को पीएचडी की डिग्री मिलेगी।

कुलाधिपति देंगी जल संरक्षण का संदेश

कुलाधिपति मंच से जल संरक्षण का संदेश देंगी। मंच पर मिट्टी का घड़ा रखा जाएगा। जिसमें जल भरकर वे संदेश देंगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी केगोद लिए पांच गांवों केकुल 30 बच्चों को उपहार भी देंगी। क्षय रोग से ग्रसित 15 बच्चे भी दीक्षांत केगवाह बनेंगे। चार आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी कुलाधिपति की ओर से किट दी जाएगी।

मल्टीपरपज हॉल में हुआ रिहर्सल

वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने देर रात तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन स्थल मल्टीपरपज हॉल में कॉन्वोकेशन का ड्रेस रिहर्सल किया गया। शोभा यात्रा कैसे प्रवेश करेगी, सीटिंग प्लान, डिग्री व उपाधि बांटने आदि का रिहर्सल किया गया। जिला व पुलिस प्रशासन केअधिकारियों ने भी कुलाधिपति केआगमन केमद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।