गोरखपुर (ब्यूरो)।दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन 2400 में 129 मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे। इनमें 21 पीठासीन अधिकारी, 24 मतदान अधिकारी प्रथम, 36 मतदान अधिकारी द्वितीय व 48 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। मतपत्रों के जरिये कर्मचारियों के मतदान का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 966 लोगों ने वोट डाले। सर्वाधिक वोट गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में पड़े।

30 कक्षों में चल रही ट्रेनिंग

कर्मचारियों का प्रशिक्षण कला संकाय भवन के 30 कक्षों में चल रहा है। पोर्टिको में मतदान की व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बूथ भी बनाए गए हैं। सोमवार को कैंपियरगंज में 63, पिपराइच में 60, गोरखपुर शहर में 226, गोरखपुर ग्रामीण में 171, सहजनवां में 102, खजनी में 80, चौरी चौरा में 44, बांसगांव में 92 व चिल्लूपार में 129 मतदान कार्मिकों ने मतपत्रों के जरिये वोट डाला। प्रशिक्षण 28 फरवरी तक जारी रहेगा और मतदान भी चलता रहेगा।

प्रत्येक पाली में 1200 कार्मिक

जिला बचत अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में चल जा रहा है। प्रत्येक पाली में 1200 मतदान कार्मिकों को बुलाया गया है। मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी को ईवीएम इंस्टाल करने से लेकर अन्य जानकारियां दी जा रही हैं। आयुष विभाग की ओर से सभी मतदान कार्मिकों को आयुष किट वितरित की जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पीठासीन अधिकारियों को एक बस्ता भी दिया जा रहा है। इस बस्ते में मतदान से संबंधित प्रपत्र दिए जा रहे हैं। ईवीएम व अन्य सामान पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना होने के समय दिए जाएंगे।