गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान गगहा गजपुर भाटपार के रहने वाले राजू पुत्र बृजेश के रूप में हुई। ये बातें घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह और सीओ बांसगांव प्रशाली गंगवार ने बताई।

सड़क किनारे मिला शव

बीते शनिवार को गगहा के एसआरपीजी कॉलेज के सामने बांसपार रोड पर सड़क के सटे एक खेत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। सुबह को खेत की तरफ टहलने गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गले के दाहिने हिस्से पर धारदार हथियार से गला रेता गया था। शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान भी मिले थे।

उसी गांव का रहने वाला था मृतक

उसकी पहचान गगहा इलाके अंतर्गत गजपुर के चौबे टोला निवासी शंकर निषाद (58) के रूप में हुई। वह गजपुर सीयर चौराहे पर एक कबाड़ की दुकान में काम करता था। घटना के बाद पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी।

मांगने पर भी नहीं दे रहा था एक हजार रुपए

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया, मृतक शंकर साहनी ने उससे एक हजार रुपया उधार लिया था। जिसे वह बार-बार मांग रहा था। लेकिन, मृतक उसका पैसा नहीं दे रहा था। 18 अगस्त शनिवार को आरोपी राजू के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे। उसने शंकर साहनी से कहा कि मेरा पैसा मुझे दे दो। लेकिन, मृतक ने उसे पैसा नहीं दिया गया। इस बात को लेकर राजू शंकर से नाराज था।

खुद शराब पी, लेकिन मुझे नहीं पिलाई

फिर उसी दिन शाम को राजू ने शंकर साहनी से शराब पिलाने को कहा। लेकिन, शंकर ने शराब लाकर खुद तो पी ली और राजू को नहीं पिलाई। यह देख राजू गुस्से से और लाल हो गया। आरोपी ने बताया, रात करीब 9 से 9.30 बजे के बीच जब शंकर साहनी शौच के लिए डिग्री कॉलेज के सामने सिवान में गया तो राजू भी उनके पीछे-पीछे चाकू लेकर पहुंच गया।

शंकर ने इनकार किया तो गुस्सा आ गया

यहां राजू ने शंकर को पीछे से दबोच लिया और कहा कि आपने मेरा पैसा भी वापस नहीं किया और न ही मुझे शराब पिलाई। इसपर शंकर ने मेरा पैसा न देने की बात कही। यह सुन मुझे और भी गुस्सा आ गया। शंकर काफी शराब पीए हुए था और ज्यादा नशे में था, ऐसे में मैंने उसे पीछे से पकड़कर चाकू से गला काट दिया।