गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, 11 और 12 सितंबर की रात 2.20 बजे रामगढ़ताल रोड स्थित पकवान रेस्टोरेंट के सामने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी। ट्रॉली पर ईंट भी लदी थी। ट्रैक्टर मालिक संजय सिंह ने इसकी कंप्लेन कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज निकलवाईं

एसपी सिटी ने बताया कि सबसे पहले पुलिस ने पकवान रेस्टोरेंट का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। इससे ये पता चला कि चोर किस दिशा में भागा है। आगे पाम पैराडाइज फिर बचपन स्कूल खोराबार से फुटेज निकलवाई गई। फुटेज की मदद से ये पता चलता रहा कि वाहन चोर देवरिया की तरफ भागा है। इसी तरह आगे भी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज निकवाई गई, जिसमे वाहन चोर गाड़ी में तेल भरवाते दिख रहा है। इस तरह कुल 36 सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गईं।

किया ऑनलाइन पेमेंट

पेट्रोल पंप पर तेल भरने वाले कर्मचारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर में 250 रुपए का तेल डलवाया। इसके बाद उसने पूछा कि ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगा, मेरे हां कहने पर उसने कहीं कॉल किया। फिर पेट्रोल पंप के नंबर पर 995 रुपए का पेमेंट आया, जिसका तेल पेट्रोल पंप कर्मचारी ने डाला। पुलिस टीम ने उस ऑनलाइन पेमेंट करने वाले का नंबर ट्रेस कर उसके घर पहुंची। ऑनलाइन पेमेंट करने वाले प्रमोद चौरसिया के जरिए अभियुक्त का एड्रेस मिला।

मऊ से अरेस्ट हुआ अभियुक्त

बताए एड्रेस के आधार पर पुलिस टीम मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित चक्की मुसाडीहा गांव पहुंची। वहां पर अभियुक्त के घर पर ट्रैक्टर और ईंट बरामद हुईं। वहां पर लालजी चौहान को पुलिस ने अरेस्ट किया। लालजी चौहान ने बताया कि उनका बेटा धनंजय चौहान यहां पर गाड़ी लाया है। पुलिस टीम ने जब धनंजय का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तब पता चला कि वो शातिर चोर है। इससे पहले भी कई वाहन चोरी में शामिल रहा है।