- बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आयोजित किया गया था टीकाकरण

- फ्रंट लाइन वर्करों के पहुंच जाने से बूथों पर हो गया अफरा-तफरी का माहौल

GORAKHPUR: फ‌र्स्ट फेज के टीकाकरण से बचे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सोमवार को मॉपअप राउंड आयोजित किया गया। 54 बूथों पर 4861 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 1879 लोग ही बूथ पहुंचे। उन्हें टीका लगाया गया। इनमें 989 पुरुष व 890 महिलाएं थीं। मात्र 38.7 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हो पाया।

मची अफरा-तफरी

मापअप राउंड स्वास्थ्य कर्मियों के लिए था, लेकिन पिछले टीकाकरण दिवसों पर टीका नहीं लगवा पाए फ्रंटलाइन वर्कर भी कुछ बूथों पर पहुंच गए। इनमें पुलिस कर्मियों की संख्या ज्यादा दिखी। इससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाली।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज सहित सभी बूथों पर सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया था। जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एसी श्रीवास्तव, जिला महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। माला कुमारी सिन्हा व बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ। गणेश कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सावधानी बरतने का वैक्सीनेटर को निर्देश दिया। कहा कि जिसे टीका लगाया जाए उसे सभी जरूरी संदेश जरूर दिए जाएं और बचाव के लिए भी प्रेरित ि1कया जाए।

214 लोगों को लगी दूसरी डोज

जिन छह बूथों पर 310 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली बार 16 जनवरी को टीका लगाया गया था। उन्हें उसी बूथ पर दूसरी डोज दी गई। इनकी संख्या 310 थी। लेकिन दूसरी डोज लेने के लिए मात्र 214 लोग ही पहुंचे।

वर्जन

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अंतिम मौका था। जिन्होंने मापअप राउंड में टीका नहीं लगवाया है, उनके लिए दूसरा टीकाकरण दिवस नहीं आयोजित किया जाएगा। उन्हें सामान्य जन के साथ फिर ले पंजीकरण कराकर टीका लगवाना होगा।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

अब तक हुए टीकाकरण फीसदी में

15 फरवरी - 38.7

12 फरवरी - 42.4

11 फरवरी -40.3

5 फरवरी - 70.7

4 फरवरी - 70

29 जनवरी - 82.4

28 जनवरी - 77.3

22 जनवरी - 70.83

16 जनवरी - 51

मॉपअप राउंड हुए वर्कर्स का टीकाकरण

मेल वर्कर्स को लगा टीका- 989

फीमेल वर्कर्स को लगा टीका - 890

दूसरा डोज - 214

कुल वैक्सीनेशन -1879

कुल बूथ की संख्या -54

वैक्सीनेशन प्रतिशत - 38.7

मॉपअप राउंड का टारगेट - 4861

मॉप अप राउंड में शेष बच गए वकर्1र्स -2982

वर्जन

मैंने अपना दूसरा डोज ले लिया है। बाकी स्टाफ भी दूसरा डोज ले लिए हैं। किसी प्रकार की कहीं से कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन पहले के अपेक्षा हमारे दोनों बूथ पर भीड़ जरूर रही।

डॉ। माला सिन्हा, एसआईसी, जिला महिला चिकित्सालय