गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दीवान बाजार निवासी विशाल पाल शनिवार को घर में सोए थे। रात करीब एक बजे बाइक से पहुंचे दो युवकों ने उन्हें बुलाया। वह दरवाजे पर पहुंचे तभी बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी। घर में छिपकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि दीवान बाजार, समय माता स्थान के पास रहने वाले रितेश अग्रहरी उर्फ रिक्की ने अपने दोस्त आकाश राय के साथ मिलकर फायरिंग की है। तभी से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।

मुख्य आरोपित को दबोचा, साथी की तलाश

घटना की छानबीन के दौरान मालूम हुआ कि आरोपित रितेश मोहल्ले में है। दबिश के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद हुआ। जबकि उसका साथी आकाश फरार चल रहा है, पुलिस उसे तलाश रही है। जांच में सामने आया कि रितेश पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ गोरखपुर और बस्ती में करीब आधा दर्ज मुकदमें दर्ज हैं।

चोरी की स्कूटी के साथ आरोपित अरेस्ट

कैंट एरिया के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से प्रेम प्रकाश जायसवाल की स्कूटी चुराने वाले आरोपित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। रविवार दोपहर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान सूबा बाजार निवासी मनोज के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार को मौका देखकर उसने स्कूटी चुरा ली। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुलिस इतनी जल्दी पकड़ लेगी। एसपी सिटी ने कहा कि एसएचओ शशिभूषण राय की सक्रियता से स्कूटी की बरामदगी हुई है।

वर्जन

पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान दो आरोपित पकड़े गए हैं। कैंट एरिया से चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है।

सोनम कुमार, एसपी सिटी