मोबाइल, कपड़ा और लेडीज सैलून सील

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

जिला प्रशासन के निर्धारित रोस्टर के विपरीत खुल रही दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को ग्राहक बनकर छापेमारी की। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने पांच दुकानों को सील कर दिया। पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बलदेव प्लाजा में चोरी छुपे रोस्टर के विपरीत मोबाइल के दुकानदार दुकानों को खोलकर मोबाइल बेचते थे। मोबाइल भी मनमाने दाम पर बेचे जा रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट ग्राहक बनकर मंगलम टॉवर पहुंचे। जहां पर लेडीज सैलून बीयू वाले की दुकान को सील कर दिया। इसी प्रकार कपड़े की दुकानों पर भी कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जो रोस्टर निर्धारित है उसके अनुसार ही दुकानें खुलेंगी। मोबाइल पर ओवर चार्जिग करने वाले मोबाइल व्यापारियों की शिकायत सीधे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में कर सकते हैं। उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।