गोरखपुर (ब्यूरो)।सोना खरीदने से समृद्धि और धन आता है। गोलघर, हिन्दी बाजार, अलीनगर, असुरन, रुस्तमपुर एरिया की सराफा की दुकानों में नए कलेक्शन आने शुरू हो गए हैँ और ज्वैलरी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

शुभ मुहुर्त पर होगी खरीदारी

पंडित शरद चंद मिश्र के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल शनिवार सुबह 7:49 पर मुहुर्त शुरू हो जाएगा और यह रविवार सुबह 7:47 तक रहेगा। अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी-नारायण और कलश पूजन का समय 22 को सुबह 7:49 से दोपहर 12:20 मिनट के बीच है।

पहले करा लें बुकिंग

ऐश्प्रा ग्रुप के डायरेक्टर अतुल सराफ ने बताया कि अक्षय तृतीया के दौरान दो दिनों तक सोने की खरीदारी की जा सकती है। भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग शुरू करा दी है। जो भी पहले बुकिंग कराना चाहता है, वह शोरूम पर पहुंचकर करा सकता है। एचयूआईडी लगी ज्वेलरी ही खरीदें और हॉलमार्क देकर फ्रॉड से बचें।

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है। नए कलेक्शन आ गए है। बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है।

संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स

कस्टमर्स को अभी से बुकिंग करा लें। तृतीया का दिन सोना खरीदारी के लिए शुभ है। भीड़ से बच सकते हैं। बहुत भीड़ बढ़ जाती है।

धीरज बरनाल, बरनवाल ज्वेलर्स

शनिवार और रविवार यानि दो दिन का समय खरीदारी करने के लिए मिल रहा है। कटस्मर्स इस दिन का फायदा उठा सकते हैं।

सुधीर जैन, ऑनर ऋषभ चंद सुधीर कुमार ज्वेलर्स

सुबह से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है। इस दिन सभी दुकानें खुली रहेंगे। कस्टमर्स अपनी मन पसंद ज्वेलरी की खरीदारी इस दौरान कर लें।

संजीव वर्मा, स्वर्णकुंज