गोरखपुर (ब्यूरो)।गोलघर, हिन्दी बाजार, अलीनगर, असुरन, रुस्तमपुर एरिया की सराफा दुकानों में ज्वेलरी के नए कलेक्शन मौजूद हैं। साथ ही अधिकांश ज्वेलरी शॉप की ओर से ऑफर दिए जा रहे हैं। इसलिए तृतीया पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है। तृतीया पर दोनों दिन सराफा बाजार खुला रहेगा।

पूरे दिन कर सकेंगे खरीदी

पंडित शरद चंद मिश्र ने बताया, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023, शनिवार, प्रात 7:49 मिनट से आरंभ होकर दूसरे दिन 23 अप्रैल 2023, रविवार, प्रात 7:47 मिनट पर समाप्त होगी। दो दिन की तिथि रहेगी। वहीं, अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी-नारायण और कलश पूजन का समय 22 अप्रैल 2023 को प्रात 7:49 से दोपहर 12:20 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इसी बीच में पूजा पाठ कर सकते है।

इन गहनों की डिमांड

पांचाली, शॉर्ट मंगलसूत्र, रानी हार, कंछड़ी, नथ, बेंदी, बाजू बंध, कमर पट्टा, करधन, टेपल ज्वेलरी, जो कि पौराणिक मठ मंदिरों की मूर्तियों में दिखाई देती हैं।

बाजार में ऑफर

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स मेें इस अक्षय तृतीय '51 लाखÓ ऑफर्स की स्कीम है। प्रत्येक सोने और हीरे की 25 हजार की खरीदरी या प्री बुकिंग पर कार जीतने का मौका मिल रहा है। साथ ही सात बाइक भी। दो दिन की तिथि में सोना खरीद सकते हैं। वहीं, परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्स में 10 हजार से अधिक खरीदारी पर फ्री में सोने का सिक्का दिया जा रहा है। नए कलेक्शन की ज्वेलरी आ गई है। सिर्फ हॉलमार्क ज्वेलरी ही मिल रही है। स्वर्णकुंज ज्वेलर्स के संजीव वर्मा ने बताया, नए कलेक्शन की गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध है। बनवाई में 10 से 20 परसेंट तक की छूट दी जा रही है।

गुरुवार के रेट (रुपए प्रति 10 ग्राम में)

24 कैरेट 62,180

22 कैरेट 55,700

18 कैरेट 45, 500

सिल्वर 75,300 प्रति किलो

अक्षय तृतीया पर दोनों दिन बाजार खुलेंगे रहेंगे। हॉलमार्क के साथ नई का कलेक्शन बाजार में अवेलबल है। इस बार बाजार में रौनक है।

- गणेश वर्मा,सराफा मंडल अध्यक्ष