गोरखपुर (ब्यूरो)। कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाए। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाए। महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के विभिन्न भागों में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं। इसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की नए सिरे से जांच कर लें। कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कर लिया जाए। कर्मचारियों को दोबारा ट्रेंड किया जाए, ताकि कोरोना के मामले बढऩे पर पेशेंट्स के इलाज व देखभाल में कोई दिक्कत न आने पाए।

बाहर से आने वालों की कराई जाएंगी जांच

सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे प्रांतों या विदेश से आने वालों की कोरोना जांच जरूर कराई जाए। साथ ही जांच संख्या बढ़ाई जाए। तीसरी लहर के दौरान प्रतिदिन पांच से छह हजार जांच हो रही थी। पिछले दो माह से इनकी संख्या घटकर एक हजार के आसपास रह गई है। उन्होंने सभी जांच केंद्रों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर बनाएं जाएंगे जांच बूथ

सीएमओ ने कहा कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर भी जांच बूथ बनाकर आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। दस्तक अभियान में प्रतिदिन आशा कार्यकर्ताओं को कोविड संक्रमितों के लिए दवाओं की पांच-पांच किट उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आम पब्लिक से अपील की है कि यदि बाहर से कोई व्यक्ति आ रहा है तो उसकी जांच जरूर कराएं। इससे उनके परिवार के साथ ही समाज भी सुरक्षित रहेगा।