गोरखपुर (ब्यूरो)। जबकि डाक्टर सुषमा और मेडिकल स्टाफ डिलीवरी के कार्य में व्यस्त थीं, इस पर दोनों अटेडेंट ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा करते हुए दोनों ने डाक्टर को धमकी देना शुरू कर दिया। फिर क्या था डाक्टर और मेडिकल स्टाफ रोष व्यक्त करते हुए अटेंडेट की भीतर एंट्री पर रोक लगाने की मांग करने लगे, साथ ही एसआईसी से शिकायत दर्ज कराते हुए सिक्योरिटी गार्ड तैनाती की मांग की।

गाड्र्स की तैनाती नहीं

डॉ। सुषमा ने बताया, आए दिन इस तरह से अटेडेंट आकर हंगामा करते हैैं, लेकिन सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं होने से हम सभी को समस्या होती है। अगर अटेडेंट इसी तरह से हंंगामा करेंगे तो बाकी के गंभीर मरीजों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में अटेडेंट को एक निश्चित एरिया तक ठहरने की व्यवस्था करनी होगी। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि इस मामले में एसआईसी से बात की जाएगी, ताकि सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कराई जा सके। वहीं सीएमओ ने अपील की है कि अटेडेंट डाक्टर और मेडिकल स्टाफ के कार्य में सहयोग करें। कहीं से कोई समस्या होती है तो वह हंगामा करने के बजाय लिखित शिकायत दर्ज कराएं।