- बारिश होते ही जलमग्न हो जाता है आजाद चौक का रास्ता

- नगर निगम ने यहां का नाला बना दिया है उल्टा

- बारिश के समय लग जाता है दो से तीन फीट तक पानी

GORAKHPUR: शहर की मुसीबत बन चुका जल जमाव नगर निगम की लापरवाही के चलते आजाद चौक पर और कई गुना परेशान करता है। जल निकासी के लिए यहां बने नाले की ढाल ही उल्टी बना दी गई है। जिसकेचलते बरसात के समय गंदा पानी निकालने की जगह ये नाला मोहल्ले को ही डुबोने लगता है। इसके अलावा आजाद चौक से फुटवरिया और बगहा बाबा मंदिर की तरफ जाने वाले नाले की सफाई हुए कई साल हो गए हैं। जिस कारण बारिश के समय स्थिति यह होती है कि एक घंटे में निकलने वाले पानी को निकलने में एक दिन लग जाता है।

उल्टा नाला बन गया मुसीबत

2013 में अवस्थापना निधि से आजाद चौक पर जल निकासी के लिए एक नाला बना। जिसे आजाद चौक का पानी महेवा मंडी होते हुए राप्ती नदी तक ले जाना था। बहुत जोर-शोर से इस नाले का कार्य शुरू हुआ। लेकिन नाला बनने के बाद जैसे ही बारिश शुरू हुई महेवा मंडी एरिया का भी पानी इस नाले के जरिए आजाद चौक पर आने लगा। पहले तो लोगों को लगा कि अधिक बारिश के कारण यह पानी लग रहा है, लेकिन जब एक दिन तक पानी नहीं निकला तो स्थानीय लोगों ने तत्कालीन कमिश्नर जेपी गुप्ता से कंप्लेन की। कमिश्नर ने निरीक्षण किया तो सामने आया कि नाला ही उल्टा बना हुआ है। वहीं रुस्तमपुर ढाला की जल निकासी के लिए बेतियाहाता दक्षिणी में बना नाला भी जाम होने के कारण यहां का पानी नहीं निकल पाता है।

यह हो तो मिले राहत

- बगहा बाबा रोड के नालों की नियमित सफाई की जाए

- नालों का लेवल रामगढ़ताल से ऊपर हो

- नालों की जल निकासी की व्यवस्था एक तरफ की जाए

- नालियों की चौड़ाई की जगह गहराई बढ़ाई जाए

कॉलिंग

नगर निगम की लापरवाही से आजाद चौक पर जल जमाव होता है। अगर नालों की सफाई समय से हो तो यहां की जल निकासी संभव हो सकती है।

- इंदल कुमार सिंह, दुकानदार

नगर निगम नालियों की सफाई बारिश के पहले करा दे तो मोहल्ले में जल जमाव की आधी समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी।

- मनोज मिश्रा, प्राइवेट सर्विसमैन

वर्जन

नगर निगम जल निकासी के लिए नालों की सफाई का कार्य करा रहा है। आजाद चौक एरिया के नालों की भी सफाई अभियान चलाकर की जाएगी।

- श्रद्धानंद, मुख्य सफाई निरीक्षक