गोरखपुर (ब्यूरो)। इलेक्शन में दुकानों की जांच करके पुलिस की टीम निगरानी कर रही है। जिले में पहले भी नकली शराब का रैकेट पकड़ा जा चुका है। इसलिए की सक्रियता बढ़ गई है। एसएसपी का कहना है कि चुनाव में शराब बांटने, पीने और पिलाने वालों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। इसलिए रोजाना जांच के निर्देश दिए गए हैं।

नकली के खेल में मुनाफा

पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि नकली शराब के कारोबारी प्रतिबंधित स्प्रिट खरीदकर रैपर और ब्रांड लगाकर शराब पैक करते हैं। विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की शराब की पैकेजिंग करके कारोबारी बेच देते हैं। आसानी से इसका अंदाजा न लग पाने की वजह से लोग इसके शिकार बन जाते हैं। अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के नाम से नकली शराब परोसने वाले लोग मुनाफे के लिए बड़ा रिस्क उठाते हैं। इसमें अल्कोहल की मात्रा का निर्धारण मापन के अनुसार नहीं होता है। इसके जहरीली होने की संभावना बढ़ जाती है। न?कली शराब पीने से मौत के अलावा, आंखों की रोशनी जाने, किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है।

10 साल के रिकार्ड पर नजर, लगाएंगे एनएसए

एसएसपी के निर्देश पर नकली शराब का कारोबार रोकने के लिए पिछले 10 साल का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। शराब तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में डीएम को पत्र भेजकर पुलिस ने अवगत करा दिया था। नकली शराब के कारोबार पर नजर रखने के लिए रोजाना जांच कराई जा रही है।

अवैध शराब में कार्रवाई

वर्ष कार्रवाई

2021 1248

2020 1907

2019 1300

पहले भी हुई बरामदगी

16 जनवरी 2021 : चौरीचौरा एरिया में नकली शराब की खेप पकड़ी गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।

03 अक्टूबर 2021: रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी नकली शराब बनाने का कारोबार पकड़ा गया। गुलरिहा के बिस्टौली निवासी अजय सिंह को अरेस्ट करके पुलिस ने जेल भेजा।

23 नवंबर 2020: तिवारीपुर एरिया के नरसिंहपुर में किराना स्टोर्स में चल रहा नकली शराब का कारोबार पकड़ा गया। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें, रैपर सहित अन्य सामान बरामद हुए।

29 सितंबर 2020 :रामगढ़ताल एरिया के पैडलेगंज में गोशाला में अवैध शराब बनाने का खेल पकड़ा गया। भटहट, शिवपुर सहबाजगंज और पीपीगंज एरिया में भी मामले सामने आए थे।

- 11 मार्च 2019 : झंगहा एरिया के विश्वनाथपुर मोहल्ले में पुलिस ने एक दंपति को दबोचा। मकान में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। इस दौरान अंग्रेजी शराब की कई ब्रांड के रैपर मिले। तब पुलिस ने दावा किया कि इस कारोबार से जुड़े सभी लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। लेकिन मामला शांत हो गया।

- 01 जनवरी 2019 : पूर्व मंत्री के मुनीब सहित पांच लोगों को बेलीपार पुलिस ने 80 लीटर स्प्रिट सहित गिरफ्तार किया। तब पुलिस ने दावा किया बेलीपार एरिया का प्रधान और उसका भतीजा स्प्रिट का अवैध कारोबार करते हैं। प्रधान के खिलाफ बेलीपार, बांसगांव, खोराबार और सहजनवां में में मुकदमे दर्ज हैं।

- 19 जुलाई 2018 : चौरीचौरा में रेक्टीफाइड स्प्रिट से नकली शराब बनाने का मामला सामने आया। पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट करके इसकी जांच सरैया डिस्टलरी में कराई.इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब 16 जून को सहजनवां में नकली शराब पकड़ी गई। तब चौरीचौरा के देवकहिया का एक युवक पकड़ा गया जिसने पुलिस को बताया कि कहां-कहां पर शराब बनती हैं।

- 25 फरवरी 2018 : खोराबार एरिया में अंग्रेजी शराब की दुकान पर भारी मात्रा में नकली शराब की खेप पकड़ी गई। 22 पेटी नकली शराब मिलने पर पुलिस और आबकारी विभाग ने जांच बिठाई। मुनीम को अरेस्ट करके पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर ली। लेकिन सप्लाई देने वालों तक टीम नहीं पहुंच सकी।

जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नियमित चेकिंग कराई जा रही है। नकली शराब के कारोबारियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों में कार्रवाई हुई है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी