गोरखपुर (ब्यूरो).कुसम्ही जंगल के विनोद वन में मथुरवा निवासी विनोद यादव कैंटीन का संचालन करता है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे थाने पर तैनात एक दरोगा कैंटीन पर पहुंचे। अधिक गर्मी होने का हवाला देते हुए दरोगा ने विनोद के भांजे से कोल्डड्रिंक मांगकर पी ली। दुकानदार के भांजे ने दरोगा से पैसा मांग लिया। यह बात उनको नागवार गुजरी।
दुकानदार को पीटकर फोड़ा सिर, फाड़ी तहरीर
दोबारा शाम को करीब पांच बजे दरोगा अपने साथ चार सिपाहियों को लेकर पहुंचे। उन्होंने पैसे मांगने की बात पर दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। कांस्टेबल की पिटाई से विनोद का सिर फट गया। धीरज ने इसकी जानकारी डीएफओ को दी। मंगलवार की सुबह तहरीर लेकर वह खोराबार थाने पर पहुंचा। आरोप है कि वहां पुलिस कर्मचारियों ने तहरीर फाड़कर फेंक दी। उसे थाने से भगा दिया। आरोप है कि दरोगा काफी दिनों से थाने में तैनात हैं। जंगल में होने वाली घटनाओं के पर्दाफाश में वह नाकाम रहे हैं। इस मामले की शिकायत डीएफओ ने एसपी सिटी से कर दी है।