गोरखपुर (ब्यूरो).डीजल का दाम घटने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारों का कहना है कि खरीफ का सीजन आने वाला है। जिसमें धान की रोपाई के लिए खेत की अच्छे से जोताई करनी पड़ती है। इसमें किसानों को घंटों तक ट्रैक्टर चलाना मजबूरी हो जाता है। डीजल के दाम में इजाफा होने से उनकी लागत बढ़ रही थी, लेकिन एक्साइज ड्यूटी कम होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी और प्रति लीटर बचत से उनकी लागत घट जाएगी। इस फैसले से छोटे-बड़े किसानों को काफी राहत मिलने वाली है।

जॉब करने वाले लागों को मिलेगा लाभ

पेट्रोल का रेट कम होने से नौकरी पेशा खासतौर पर प्राइवेट सेक्टर में फील्ड वर्क करने वाले लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। जो ऑफिस जाने के लिए डेली अपनी बाइक या कार से टै्रवल करते हैं। अब इन लोगों के डेली एक्पेंस में भी कमी आएगी, जिससे थोड़ा बचत बढ़ जाएगा।

किचन का बजट भी होगा कंट्रोल

पेट्रोल-डीजल के अलावा सरकार ने एलपीजी पर 200 रुपए सब्सिडी देने की भी बात कही है। इससेे गृहणियां काफी खुश हैं। खासतौर पर इसका फायदा रूरल एरिया के उज्जवला कनेक्शन लेने वाले एलपीजी कंज्यूमर्स को होगा। वहीं डीजल का रेट कम होने के साथ ही खाद्य पदार्थों जैसे फल, सब्जी, तेल आदि के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कम होने पर इनके रेट में भी कमी आएगी।

सीमेंट और उद्योग जगत पर भी सीधा असर

सीमेंट व्यापारी नीरज जायसवाल ने बताया कि डीजल के दाम घटने से सीमेंट के दाम में कमी आने की उम्मीद है। गाड़ी का भाड़ा तुरंत कम नहीं होता है, क्योंकि जो गाड़ी पहले से निकल चुकी होती है। हालांकि इससे आम आदमी को राहत जरूर मिलेगी। इसके साथ ही इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में भी राहत होने वाली है क्योंकि मालभाड़ा कम होने से कच्चे माल पर असर पड़ेगा कॉस्ट में कमी आएगी।

गाड़ी का मालभाड़ा जरूर कम होगा, जिसक सीधा असर खाद्य पदार्थों के रेट पर भी पड़ेगा। खाद्य पदार्थों के रेट में कमी जरूर आएगी। दाम घटने से आम जनता को काफी राहत मिलने वाली है।

संजय सिंघानिया,अध्यक्ष,चेंबर ऑफ कामर्स गोरखपुर

डीजल के दाम घटने से इंडस्ट्री के सेक्टर में काफी प्रभाव पड़ेगा। इससे कॉस्टिंग कम आएगी, जिससे हम लोग कम दाम में माल बेच पाएंगे। यह दाम तुरंत प्रभाव से लागू होंगे जो जनता के लिए राहत देने वाला होगा.

प्रवीन मोदी, इंडस्ट्रियालिस्ट

पेट्रोल का दाम घटने से बड़ी राहत मिली है। डेली बाइक से ऑफिस आने-जाने में पेट्रोल में काफी पैसा खर्च होता था, उम्मीद है अब कुछ बचत भी होगी।

प्रदीप तिवारी, नंदानगर

पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडर के दाम घटने से काफी राहत है। अब खाने-पीने की चीजों के दाम भी कुछ कम हो जाएं तो इससे किचन का खर्च थोड़ा कंट्रोल होगा।

संजू, विंध्यवासिनी नगर

डेली स्कूटी से यूनिवसिर्टी आने-जाने में काफी पेट्रोल लगता था, जिसका खर्चा उठा पाना एक स्टूडेंट के लिए काफी मुश्किल है। खाने-पीने की चीजों के दाम भी थोड़े कम हो जाए तो बहुत राहत मिल जाएगी।

शैलजा राय, कृष्णा नगर

पेट्रोल में काफी पैसा खर्च हो रहा था, जिसको कंट्रोल कर पाना एक आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था। दाम घटने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है।

दीपक कुमार, बशारतपुर