गोरखपुर (ब्यूरो).भाजपा जिला महामंत्री की बड़ी बेटी पूनम (23) और बड़ा बेटा सनी (20) की बॉडी शुक्रवार की दोपहर एक कमरे में फंदे से लटकती देखी गई। दोनों की बॉडी देखकर लोग हैरान रह गए। आनन-फानन में घरवाले दोनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता के बच्चों की सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों भाई बहन में घटना से पूर्व काफी विवाद हुआ था। इससे दोनों ने सुसाइड किया है। हालांकि घरवाले कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं। दोनों की मौत से पूरा परिवार टूटा हुआ है।

मौत से पहले भाई-बहन ने पी थी चाय

घरवालों का कहना है कि दोनों ने क्यों सुसाइड कर लिया, यह उन्हें नहीं पता। उन्होंने बताया कि दोनों ने करीब घंटे भर पूर्व सभी के साथ बैठकर चाय पी थी। उसके बाद दोनों कमरे में चले गए। दोपहर के टाइम में भाजपा नेता का छोटा बेटा रवि प्रताप कमरे में पहुंचा तो उसने भाई और बहन की बॉडी रस्सी के सहारे छत की कुंडी से लटकते देखी।

जिला पंचायत में रह चुके हैं भाजपा नेता

बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य दो बार जिला पंचायत में रह चुके हैं। उनकी बेटी पूनम बीएससी कर चुकी थी और सनी ने इस साल इंटर पास कर बीए में नामांकन कराया था। भाजपा नेता के तीन लड़की और दो लड़के थे, जिसमें सबसे बड़ी बेटी पूनम और सनी ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया।

राजघाट में हुआ अंतिम संस्कार

भाजपा नेता के दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम राजघाट पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

अभी मौत की वजह क्लियर नहीं हो पा रही है। घरवाले इसे सुसाइड ही बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति क्लियर होगी। इसकी जांच कराई जा रही है।

अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ