गोरखपुर ब्यूरो। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व वह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना भी साधा। शाह ने कहा, आज उन्हें वर्ष 2013 का वह दौर याद आता है जब उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए यूपी का प्रभारी बनाया गया था। उस समय मीडिया के साथी कहा करते थे कि कि कहां भेजा जा रहा है आपको, वहां तो भाजपा डबल डिजिट में भी नहीं आएगी। पर नरेंद्र मोदी के विजन, कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के समर्थन से विपक्ष की सभी पार्टियां मिलकर भी डबल डिजिट में नहीं आ सकीं। जबकि हमने 73 संसदीय सीटें जीतीं। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में जब हम कहते थे कि भाजपा 300 पार तो हमारा मखौल उड़ाया जाता था। इस चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने 300 पार के संकल्प को पूरा कर दिखाया।

योगी ने रखी सुशासन की नींव, बीजेपी बनाएगी यूपी को नंबर वन

उन्होंने कहा, चुनाव बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया और 2019 के लोकसभा चुनाव आते-आते योगी ने सुशासन की नींव रख दी। 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाया गया था। तब भुवनेश्वर की कार्यकारिणी में मैंने कहा था इक्का-दुक्का जो बचे हों, वह भी साथ हो जाएं, कर लो दो दो हाथ। चुनाव में महागठबंधन ढेर हुआ और भाजपा को फिर से 65 सीटें मिलीं। जनता भाजपा के साथ है और हम विधानसभा चुनाव में 300 पार के संकल्प को पूरा कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही उत्तर प्रदेश को देश का नम्बर वन राज्य बना सकती है। शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने और विनम्रतापूर्वक समर्थन व सहयोग मांगने की नसीहत दी।

अखिलेश बाबू, अब आपकी या माफियाओं के आने की संभावना नहीं

यूपी में सुदृढ़ कानून व्यवस्था को लेकर शाह ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश को माफियाओं के चलते जाना जाता था। योगी जी ने इसे माफियाओं से मुक्त कराया है। माफिया या तो प्रदेश के जेलों में हैं, यूपी के बाहर हैं या फिर सपा के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची में। पहले यूपी की पुलिस माफिया से डरती थी जबकि आज माफिया पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर करते हैं। यह योगी जी की बहुत बड़ी सफलता है। आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल की सलाखों के पीछे हैं। यूपी की जनता उनके आतंक से मुक्त हुई है। इस दौरान सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए गृह मंत्री ने कहा, अखिलेश बाबू, अब आपकी या माफियाओं के आने की कोई संभावना नहीं है।

चुनाव की अग्नि परीक्षा में पांच साल के कार्यों का करें मूल्यांकन: सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते पांच साल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरेक क्षेत्र में खरा उतरने का प्रयास किया है। प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का माहौल मिला है। उनकी आस्था का सम्मान हुआ है। अब हम विधानसभा चुनाव में एक नई अग्नि परीक्षा में उतर रहे हैं। हमारे पांच साल का कार्यकाल जनता के सामने है। जनता हमारे कार्यों का मूल्यांकन करेगी और सुरक्षा, विकास के पथ पर बढ़ रहे प्रदेश के हित मे भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में योगदान देगी।

हर व्यक्ति को सुरक्षा की गारंटी

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, पांच साल तक भाजपा सरकार और संगठन ने मिलकर प्रदेश में सुरक्षा, विकास और सुशासन का परिणाम दिया है। आज कोई भी प्रदेश और देश के नेतृत्व को लेकर नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से परे बीजेपी की सरकार ने हरेक व्यक्ति को सुरक्षा की गारंटी दी है। गरीबों को मकान, शौचालय समेत हर पात्र को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है।

शाह ने कराया यूपी में भाजपा की ताकत का अहसास

नामांकन सभा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री शाह ने अपने दम पर यूपी में भाजपा की ताकत का अहसास कराया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा का संगठन प्रारंभ से ही था। पर, कोई भी संगठन जीवंत होना चाहिए और इस दिशा में सर्वाधिक योगदान अमित शाह का है। धारा 370 समाप्त होने से आतंकवाद का नामोनिशान मिट गया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में दूसरी बड़ी सौगात अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की मिली है।