गोरखपुर (ब्यूरो)।घर-परिवार को ना पता चले इस कारण लड़कियां आशिकों के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली बन जा रही हैं। मगर इनमें से कुछ लड़कियां हैं, जिन्होंने ब्लैकमेलिंग को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है और ब्लैकमेल करने वालों की कंप्लेन पुलिस तक पहुंचाने लगी हैं। कंप्लेन मिलने के बाद अब सीक्रेट कंप्लेन पर पुलिस भी ब्लैकमेलर बने आशिकों पर एक्शन लेकर उन्हें सबक सिखा रही है।

नाम गोपनीय रख की कार्रवाई

एसपी क्राइम इंदुप्रभा सिंह ने बताया कि कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों के साथ अफेयर, दोस्ती मेें विश्वासघात हो रहा है। वो शिकायत लेकर आती हैं, लेकिन यह भी चाहती हैं कि उनका नाम और पहचान छिपी रहे। उन्होंने बताया कि लड़कियों को ये लगता है कि उनके परिवार वाले जान जाएंगे तो उनकी आजादी खत्म हो जाएगी। ऐसी जो भी शिकायतें आ रही हैं पीडि़ता की पहचान छिपाकर कार्रवाई की गई है।

हाईलाइट्स -

- सभी थानों में वूमेन सिक्योरिटी टीम काम कर रही है

- हर थाने पर टीम को मिली है 2-2 स्कूटी।

- कंप्लेन पर जाकर लिया जा रहा है एक्शन।

- संगीन मामलों में दर्ज किया जा रहा है मुकदमा।

केस-1

एक साल तक प्यार फिर ब्लैकमेल का खेल

शहर के एक कॉलेज में पढऩे वाली शाहपुर इलाके की छात्रा का साथ में ही पढऩे वाले एक युवक से दोस्ती हो गई। एक साल तक तो सबकुछ ठीक चला। अप्रैल 2023 में युवक ने लड़की को प्रपोज किया, तब छात्रा ने घबराकर उससे बात करना बंद कर दिया। छात्रा के इनकार के बाद युवक अपने साथ खींची गई फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। यही कहकर बार-बार छात्रा को मिलने के लिए बुलाता था और उसके साथ अश्लीलता करने का प्रयास करता था। लड़की ने तंग आकर पुलिस से शिकायत की। पीडि़ता का नाम गोपनीय रखकर युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। अब छात्रा निश्चिंत होकर पढ़ाई कर रही है।

केस-2

पैसे मांग रहा ब्वॉयफ्रेंड

कोतवाली इलाके की छात्रा शहर के जाने-माने कॉलेज में पढ़ती है। उसके कॉलेज आते-जाते एक युवक से दोस्ती हो गई। वेलेनटाइन डे पर दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज भी कर दिया। शादी का वादा कर छात्रा के साथ युवक मनमर्जी भी करता रहा। इसी बीच छात्रा से युवक पैसे की डिमांड करने लगा। एक-दो बार छात्रा ने उसे पैसे भी दिए। फिर पैसे मांगने पर छात्रा ने इनकार कर दिया। तब युवक छात्रा की फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। युवक की असलियत सामने आने के बाद धोखा खाई लड़की ने पुलिस अधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की। तब जाकर इस ब्लैकमेलिंग से उसे छुटकारा मिला।

कॉलेज गोईंग छात्राओं की इधर कंप्लेन आ रही है। हर माह आधा दर्जन छात्राओं द्वारा ब्लैकमेलिंग की कंप्लेन की जाती है। छात्राओं की शिकायत पर शोहदों पर कार्रवाई की जाती है। किसी भी लड़की को अगर कोई ब्लैकमेल या परेशान कर रहा है तो वो खुद आकर मुझसे शिकायत कर सकती हैं। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

- इंदुप्रभा सिंह, एसपी क्राइम