गोरखपुर (ब्यूरो).शनिवार सुबह करीब 11 बजे सपा नेता व उनके सहयोगियों द्वारा गोरखपुर-सोनोली मार्ग पर रेलवे की जमीन पर कब्जे को लेकर व्यापारी भाइयों के साथ जमकर मारपीट की गई थी, जिसमें पुलिस ने दो घायल रमेश की तहरीर पर सपा नेता भोला उर्फ अखिलेश यादव कृष्णा यादव व कन्हैया यादव सहित पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना में पुलिस ने सपा नेता के भतीजे कृष्णा यादव, श्याम कृष्ण यादव, गोपाल यादव, बलिराम भारती, राहुल यादव को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। साथ ही सपा नेता की स्कॉर्पियो भी पुलिस ने चालक समेत कब्जे में ले लिया है।

फरार सपा नेता पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस की मानें तो तहसील पर डीएम एवं एसएसपी की मौजूदगी के दौरान दिन-दहाड़े सहयोगियों के साथ ऐसी घटना को अंजाम देने वाले सपा नेता अखिलेश यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमे के साथ ही हिस्ट्रीशीटर की चल-अचल सम्पत्तियों का पूरा ब्यौरा पुलिस जुटाने में लगी हुई है। सपा नेता के कार्यालय पर खड़ी जेसीबी स्टार्ट न हो पाने के चलते पुलिस थाने पर ले जाने में सफल नहीं हो पाई।