-एक महीने में ही 115 से 150 तक हो गया सरसों का तेल, एलपीजी के दाम भी बढ़े

-डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी के बाद ट्रक एसोसिएशन ने एक मार्च से माल भाड़े में दस फीसदी बढ़ोत्तरी का किया एलान

GORAKHPUR: पिछले कुछ दिनों में महंगाई का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। डीजल और पेट्रोल तो महंगा हुआ ही है। साथ ही कुकिंग ऑयल के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। वहीं एलपीजी के दाम में हुए इजाफे ने पब्लिक की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ट्रक एसोसिएशन ने माल भाड़ा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। आने वाले समय में यह भी परेशानी खड़ी करेगा। ऐसे में पहले से महंगाई की मार झेल रही पब्लिक के लिए मुश्किलें बढ़ना तय है।

हर रोज बढ़ रहा रेट

पेट्रोल और डीजल के रेट में हर रोज इजाफा हो रहा है। बुधवार को गोरखपुर में पेट्रोल 88 रुपए चार पैसे प्रति लीटर था। वहीं डीजल का रेट 80 रुपए 29 पैसे प्रति लीटर था। लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए ट्रांसपोर्टर्स ने माल भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। ट्रक एसोसिएशन का यह डिसीजन एक मार्च से इफेक्टिव होगा। ऐसे में महंगाई का आसमान छूना तय है।

माल भाड़ा बढ़ा तो ऐसे कटेगी आपकी जेब

-ट्रक एसोसिएशन ने माल बढ़ाया तो ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ जाएगा।

-हरी सब्जियां मध्य प्रदेश, नासिक और बंगाल से ट्रांसपोर्ट होकर आती हैं।

-ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ा तो इनके दामों में इजाफा होना तय है।

-फल, कपड़ा, बिल्डिंग मैटेरियल सभी ट्रांसपोर्ट के जरिए ही सिटी में आते हैं।

-ऐसे में इन सभी का रेट बढ़ने से पब्लिक की जेब पर असर पड़ना तय है।

-वहीं फेस्टिवल और लगन सीजन करीब होने से वहां भी इसका असर दिखेगा।

------------

कहीं नहीं है राहत

सामान अब पहले

सरसों तेल 150 130

रिफाइंड ऑयल 130 112

पाम ऑयल 115 90

(दाम प्र.लि। रुपए में)

--------------

ऐसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

माह पेट्रोल डीजल

फरवरी 88.04 80.29

जनवरी 85.65 76.86

दिसंबर 83.60 72.76

नवंबर 82.55 72.76

अक्टूबर 81.52 70.95

सितंबर 81.52 71.09

अगस्त 82.27 73.82

--------------

एलपीजी में भी राहत नहीं

माह रेट

14 फरवरी 831.50

03 फरवरी 781.05

15 दिसंबर 756.50

02 दिसंबर 706.50

01 दिसंबर 656.50

01 नवंबर 656.50

-----------

कपड़ों के दाम में भी तेजी

200 से 1000 तक की साडि़यों में 10 से 12 परसेंट की तेजी

100 रुपए मीटर था पैंट का कपड़ा, अब 110 रुपये मीटर बिक रहा है

1500 से लेकर 5000 रुपए तक के लहंगे में 15 परसेंट तक तेजी

15 से 20 परसेंट की तेजी आ गई है शेरवानी के रेट में

10 परसेंट की तेजी आई है लेडीज सूट के दाम में

वर्जन

सरसों नहीं मिलने से तेल के दाम तेजी से बढ़े हैं। नई फसल मार्च में आएगी, तब तक इसमें राहत की कोई उम्मीद नहीं है। सरकार को ध्यान देना चाहिए। पॉम ऑयल, रिफाइंड तेलों के इंपोर्ट में ढील देनी चाहिए। इंपोर्ट फीस भी कम करनी चाहिए।

-संजय सिंघानिया, अध्यक्ष चैंबर ऑफ कामर्स

यार्न के भाव पहले से ही 10 परसेंट से ज्यादा बढ़े हुए हैं। छोटे और मध्यम व्यापारी दहशत में है। बड़े व्यापारियों ने तो पुराने भाव में स्टाक कर रहे हैं लेकिन छोटे और मध्यम व्यापारी नए रेट पर माल खरीद रहे हैं। इससे दाम बढ़ रहे हैं।

-राजेश नेभानी, अध्यक्ष थोक वस्त्र वेलफेयर सोसाइटी

पेट्रोल-डीजल में बढ़ोत्तरी से मध्य प्रदेश, नासिक, बंगाल आदि जगहों से आने वाली सब्जियों के रेट बढ़ सकते हैं। सरकार को ध्यान देना चाहिए, ताकि सब्जियों का भाव स्थिर रह सके। साथ ही पब्लिक को सस्ता माल मिल सके।

-अवध गुप्ता, अध्यक्ष फल-सब्जी विक्रेता एसोसिएशन