गोरखपुर (ब्यूरो)। बैठक के दौरान सीएम ने गोरखपुर-सोनौली, नौसढ-पैडलेगंज, गोरखपुर-वाराणसी मार्गों के निर्माण कार्य का हाल भी जाना। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर मंडल में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसे बढ़ावा देकर बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन भी किया जा सकता है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर इस दिशा में काफी बेहतर कर सकते हैं। सीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, हर ग्राम पंचायत में सचिवालय की स्थापना, उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण, स्ट्रीट वेंडर्स के व्यवस्थापन, मुसहर, वनटांगिया बस्तियों में सुविधाओं के विकास, ड्रेनेज, अंडरग्राउंड केबल आदि बिंदुओं की भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए.

बैठक में राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष Ÿसाधना सिंह, मेयर सीताराम जायसवाल, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, महेंद्रपाल सिंह, राजेश त्रिपाठी, एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ। विपिन ताडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दो मृतक आश्रितों को सौंपी दो-दो लाख की सहायता धनराशि

बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सीएम योगी ने दो मृतक आश्रित महिलाओं को दो-दो लाख रुपए की सहायता धनराशि का चेक प्रदान किया। सीएम विवेकाधीन कोष से सहायता राशि पाने वालों से एक कोरोना से मृत व्यक्ति की पत्नी शामिल हैं। जिन दूसरी महिला को आश्रित के रूप में सीएम के हाथों सहायता राशि मिली, उनके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई थी।

जनता दर्शन में सुनीं पब्लिक की फरियाद

रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम ने जनता दर्शन किया। इस दौरान करीब सात सौ फरियादियों से सीएम मिले। एक-एक करके उन्होंने सबकी बात सुनीं। इस दौरान भूमि के विवादों और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप पब्लिक ने लगाया। सीएम ने कहा कि राजस्व के मामलों में निस्तारण तेजी से लाएं। उन्होंने कहा कि कहां जहां पर जरूरत पड़े वहां पर पुलिस बल ले जाया जाए। इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर पूजन किया। उसके बाद अखण्ड ज्योति का दर्शन कर ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद गोशाला में करीब 20 मिनट तक सेवा की। साथ ही उन्होंने कालू और गुल्लू को दुलार किया।