गोरखपुर (ब्यूरो)। फरियादी को समय पर न्याय मिले और किसी के लिए संशय की गुंजाइश न रह जाए। रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मंडलीय मीटिंग में सीएम ने यह निर्देश दिए। करीब तीन घंटे चली बैठक में उन्होंने कहा कि यदि डेवलपमेंट के काम समय से पूरे होंगे तो एस्टीमेट रिवाइज करने की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने हर परियोजना में नोडल अफसर नामित करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी योजना में लापरवाही या शिकायत की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान सभी जिलों के डीएम ने विकास कार्यों की प्रगति पेश की। पुलिस अफसरों ने कानून-व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

सख्ती से निपटें अपराधियों से, थानों पर हो समुचित प्रबंध

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए। थानों पर आने वाले लोगों के लिए पेयजल, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही उनकी शिकायतों की सुनवाई संवेदनशीलता के साथ हो। थानों पर अनावश्यक पड़े सामानों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। पुलिस पेट्रोलिंग को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जाए। सप्ताह में एक दिन शहीद स्थलों/पयर्टन स्थलों पर पुलिस बैंड की तरफ से देशभक्ति धुन बजाई जाए। सीएम योगी ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना हम सभी कर दायित्व है। जनता के प्रति संवेदशील होकर अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करें और फोन के माध्यम से प्रकरण निस्तारण की जानकारी भी आवेदक से पूछें। उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जाए।

बैठक में सीएम ने दिए यह निर्देश

- बरसात के पहले बंधों की मरम्मत कराई जाए। शहर में जलजमाव से निपटने के लिए समय से पहले नालों तल्लीझार सफाई कराएं।

- जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद स्थापित करते हुए उनके साथ महीने में कम से कम एक बार बैठक जरूर करें। उनके फोन पर प्रापर रिस्पांस दें।

- अंतरविभागीय कोआर्डिनेशन में ताकत होती है। इसलिए साप्ताहिक कार्यक्रम बनाते हुए संयुक्त चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण करें।

- सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने आफिस में समय से पहुंचें। जनसमस्याओं का रजिस्टर बनाया जाए। निस्तारण को भी दर्ज किया जाए।

- सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल के पास ही नाइट हॉल्ट करें। मोहल्लों में शुद्ध पीने के पानी का इंतजाम कराया जाएगा। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में 75-75 तालाबों का निर्माण कराया जाए। उनको अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर का नाम दिया जाए।

- स्कूलों में अच्छी व्यवस्था की जाए। बच्चों को यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, बैग, स्टडी मैटेरियल्स हर हाल में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्कूलों का सुंदरीकरण कराने को कहा।

- हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए खाद गड्ढा बनाया जाए।