गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने सभी डीएम को पत्र लिखकर जमीन आवंटित करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इन बस पार्को से प्राइवेट व टूरिस्ट बसों का संचालन किया जाएगा। इन पार्को को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जाएगा। वहीं विकास कार्य में रुचि दिखाने वाले निवेशकों की स्टांप ड्यूटी, भू-उपयोग बदलने आदि में भी छूट दी जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में बनने वाली अधिकारियों की कमेटी तय करेंगी कि बस पार्क को कहां बने और बसों से यूजर चार्ज कितना वसूला जाए।

ताकि अवैध बस अड्डे हो जाएं खत्म

परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में कमेटी तय करेगी कि जमीन को कहां अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए सभी डीएम को निर्देशित किया जा चुका है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग को आदेश दिया है कि प्रदेश भर में अवैध बस अड्डे खत्म किए जाए। ऐसी व्यवस्था करें कि यात्रियों को असुविधा न हो। परिवहन विभाग ने प्राइवेट व टूरिस्ट बसों के लिए उत्तर प्रदेश बस पार्क बनाने की नीति तैयार की है। यूपी में प्राइवेट बसों के लिए लखीमपुर खीरी व बदायूं जिले में ही बस अड्डे संचालित हैैं। इसके अलावा राजधानी का घंटाघर सहित अन्य एक दर्जन स्थानों से भले ही प्राइवेट बसें यात्री बैठाते हैैं, लेकिन वे अधिकृत नहीं हैैं। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर गठित कमेटी ने तय किया है कि इसके लिए जिले की ही अधिकार दिए जाएं।

डीएम की अध्यक्षता में बनाई जाएगी समिति

शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में समिति बनेगी, जो बस पार्क की नियामक प्राधिकारी होगी। बस पार्क कहां खोले जाएं और उनका क्षेत्रफल क्या हो? वहां कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी? साथ ही प्राइवेट व टूरिस्ट बसों से यूजर चार्ज क्या लिए जाए? यह भी समिति तय करेगी। पीपीपी मॉडल पर बस पार्क का विकास करने के इच्छुक निवेशक को सरकार भूमि का उपयोग बदलने में स्टांप व डेवलपमेंट चार्ज आदि देगी। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में कमेटी तय करेगी कि जमीन को कहां अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए सभी डीएम को निर्देशित किया जा चुका है।

प्राइवेट बस और टूरिस्ट बसों के लिए एक जगह निर्धारित की जाएगी। इसे पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। इसके लिए जमीन भी अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी तलाश जारी है। प्राइवेट बसें एक निर्धारित स्थान से संचालित होंगी।

- कृष्णा करुणेश, डीएम