हायर कोर्सेज का फायदा नहीं

कंप्यूटर लिटरेसी की बात की जाए तो मौजूदा वक्त में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसने कंप्यूटर के किसी कोर्स का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट नहीं हासिल किया हो। लेकिन अब बेहतर कोर्स करने वाले खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह कि डोएक से ही 'ओ' और 'ए' लेवल जैसे हायर कोर्सेज करने के बाद भी वह एलिजिबल नहीं हो पा रहे हैं, जबकि बेसिक लेवल का स्टार्टिंग कोर्स 'सीसीसी' करने वाले स्टूडेंट्स की चांदी हो गई है। उनकी बेसिक इंफॉर्मेशन के लिए उन्हें नौकरी तक के ऑफर हैं जबकि हायर कोर्स करने के बाद भी कैंडिडेट्स एलिजिबल नहीं हैं।

सिर्फ 'सीसीसी' ही मान्य

गवर्नमेंट जॉब के लिए कंप्यूटर लिटरेसी इस वक्त प्रॉयरिटी पर है। इसके लिए बेसिक लेवल पर सर्टिफिकेट तो जरूरी है, इसलिए गवर्नमेंट ने 'कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट' का सर्टिफिकेट इसके लिए वैलिड कर दिया। यूं तो बेसिक लेवल पर और भी कई कोर्सेज कराए जाते हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ नीलिट के सीसीसी सर्टिफिकेट को ही वैलिड किया, बाकी उससे बेटर कोर्स करने वालों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से सेम इंस्टीट्यूशन से सीसीसी से हायर कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को खासा झटका लगा है।

करना पड़ रहा है 'सीसीसी'

कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का कोर्स गवर्नमेंट जॉब के लिए मस्ट क्या हुआ, इसे करना मानो मजबूरी हो गई। कोर्स को करने के लिए कंप्यूटर में ही डिप्लोमा होल्डर्स भी इसे करने के लिए मजबूर हो गए हैं। पीजीडीसीए डिग्री होल्डर मनोज कुमार ने बताया कि गवर्नमेंट में सिर्फ सीसीसी को ही वैलिड किया है, इसलिए इसे करना मजबूरी हो गई है। वहीं डिप्लोमा होल्डर शाहनवाज की मानें तो अगर गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए सीसीसी करना तो मजबूरी हो गई है, क्योंकि इसके अलावा कोई भी दूसरा ऑप्शन नहीं है।

तीन मंथ में लाखों ने किया सीसीसी

कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स की बात करें तो गनर्वमेंट जॉब के यह वैलिड क्या हुआ, इसे करने के लिए स्टूडेंट्स की होड़ सी लग गई। अब तक लाखों कैंडिडेट्स सीसीसी कोर्स का सर्टिफिकेट भी हासिल कर चुके हैं। कैंडिडेट्स की तादाद की बात की जाए तो सितंबर में लगभग डेढ़ लाख ने सीसीसी के लिए अप्लाई किया था, वहीं अक्टूबर में यह आंकड़ा 2 लाख के भी पार पहुंच गया था। नवंबर में भी बड़ी तादाद में कैंडिडेट्स ने इसके लिए अप्लाई किया था।

National News inextlive from India News Desk