डेढ़ घंटे लेट स्टार्ट हुआ एग्जाम

सिटी में तीन सेंटर्स पर ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं। इसमें थर्सडे को फर्स्ट शिफ्ट सुबह 9 बजे, सेकेंड शिफ्ट सुबह 11 बजे स्टार्ट होने थी, लेकिन नीलिट सेंटर पर सर्वर में आई खराबी की वजह से सभी शेड्यूल बिगड़ गए और डेढ़ घंटे के बाद एग्जाम स्टार्ट हो सका। एग्जाम देने गए कैंडिडेट्स पवन ने बताया कि पहली शिफ्ट का एग्जाम 9 बजे स्टार्ट होना था, वह सुबह 10.30 बजे शुरू हो सका, जबकि 11 बजे स्टार्ट होने वाला एग्जाम 12.30 बजे शुरू हुआ। ऐसे में कैंडिडेट्स को डेढ़ घंटे तक परेशान होना पड़ा।

सिटी से 20 हजार रजिस्ट्रेशन

गवर्नमेंट जॉब के लिए सीसीसी कोर्स कंपलसरी होने के बाद इस कोर्स के लिए 20 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कैंडिडेट्स की तादाद इतनी ज्यादा है कि एग्जाम के लिए 3 सेंटर बनाने पड़े हैं। 14 सितंबर से स्टार्ट हुए सीसीसी के ऑनलाइन एग्जाम में थर्सडे को पहली बार सर्वर ने धोखा दिया है और कैंडिडेट्स को इस तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी है। अभी 50 परसेंट से ज्यादा कैंडिडेट्स को अभी एग्जाम में अपीयर होना है, ऐसे में अगर दोबारा प्रॉब्लम आती है तो काफी और स्टूडेंट्स को सफर करना पड़ सकता है।

नेशनल सर्वर में कुछ प्रॉब्लम आ गई थी, जिसे दूर करा लिया गया है। सभी एग्जाम सक्सेसफुली कंडक्ट करा लिए गए हैं।

- डॉ। आलोक त्रिपाठी, ज्वाइंट डायरेक्टर, नीलिट