गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर के नौ विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम व सिंबल पर मुहर लग चुकी है। सभी ने अपने-अपने विधानसभा क्षत्रों में जनसंपर्क बढ़ा दिए हैैं, लेकिन इन्हीं जनसंपर्क के बीच किसी प्रत्याशी साड़ी, कपड़ा या फिर नगदी जैसे प्रलोभन के वीडियो या फिर फोटो को एप के माध्यम से सबूत के साथ भेजने पर 100 मिनट के भीतर जिला निर्वाचन की एफएसटी निस्तारण करेगी। अब तक 15 शिकायत आ चुके हैैं। इन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। हालांकि इन शिकायतों में साड़ी, कपड़ा या फिर नगदी देने जैसे बड़े मामले नहीं थे, लेकिन यह एप चुनाव की तिथि के एक दिन बाद तक एक्टिव रहेगी।

दे सकेंगे तुरंत जानकारी

डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप का प्रयोग किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस एप के जरिए कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकता है। सी-विजिल एप चुनावी गड़बडिय़ों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक होगा। इस एप के आने से नागरिकों को चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी केकार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

जीपीएस वाला एंड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी होगा। शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक 5 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर भेजना है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जीपीएस की मदद से हो सकेगी पहचान

- जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी।

- इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी।

- जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा।

- शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी।

- फिर से इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा।

- इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी।

-फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा।

- पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है।

मिलेगी सहूलियत

कंट्रोल रुम के शिकायत प्रकोष्ठ की सह प्रभारी सुनीता पटेल ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान व मतदान के दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले सामने आते हैं और कई स्थानों से विवाद की बातें भी सामने आती हैं। पर शिकायतें सही स्थान तक नहीं पहुंच पाती और उल्लंघन मामलों पर सही कार्रवाई नहीं हो पाती। सी विजिल एप लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम होगा, जिससे आम लोग आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण सीधे भेज पाएंगे। इस मामले की तुरंत सत्यता की जांच भी हो सकेगी। आयोग का मानना है कि इस एप से आचार संहिता उल्लंघन करने के मामलों में काफी कमी आएगी और कार्रवाई में भी काफी पारदर्शिता होगी।

ऐसे करेगा वर्क

- सबसे पहले शिकायत कर्ता अपने प्ले स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड करें।

- उसके बाद एप के होम स्क्रीन वीडियो, फोटो का ऑप्शन दिखेगा।

- वीडियो या फोटो पर क्लिक करके उसके 5 मिनट का वीडियो बनाकर सेंड कर दें।

- याद रखें वीडिया पांच मिनट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।

- वीडियो भेजने के बाद 15 मिनट के भीतर एफएसटी की टीम तुरंत फील्ड से मौके पर पहुंच जाएगी।

- तीन मिनट फील्ड टीम द्वारा कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट जमा कर देगी।

- आरओ 50 मिनट के भीतर जांच कर उसकी रिपोर्ट भी उसी एप पर भेज देंगे।

- कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है।

इन नंबर्स पर कर सकते हैैं कंप्लेंट

- टोल फ्री नंबर - 1950

- मोबाइल नंबर - 945019074

- 7068267911, 7068963713

- 0551- 2202208, 2202209, 2202210, 2202212, 2202212, 2204196, 2201796

सी-विजिल एप पर कोई भी वीडिया या फोटो बनाकर भेज सकता है। शिकायत प्राप्त होते ही 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई कर निस्तारण कर दिया जाएगा। इसके लिए कहीं भी भागदौड़ करने की जरुरत नहीं। कंट्रोल रुम में शिकायत प्रकोष्ठ के लिए टीम की तैनाती की गई है।

विजय किरण आनंद, जिला निर्वाचन अधिकारी