- एसीएमओ ने दर्ज कराया मुकदमा, तलाश जारी

- डार्करूम असिस्टेंट के पद पर भर्ती का दिया हवाला

GORAKHPUR: फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सीएमओ आफिस पहुंचे युवक के खिलाफ एडिशनल सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराई। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एडिशनल सीएमओ डॉ। एएन प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि फर्रुखाबाद के याकूतगंज का रहने वाला सुधीर कुमार डार्करूम असिस्टेंट के पद पर ज्वाइन करने के लिए एक फरवरी को लेटर लेकर पहुंचा। उसने बताया कि मृतक कोटे से उसे नौकरी मिली है। उसके पिता मदनलाल मैनपुरी सीएचसी कुरावती पर हेल्थ वर्कर थे। डीजी हेल्थ ऑफिस ने उसकी आश्रित कोटे से नियुक्ति की है।

वेरिफिकेशन में खुली पोल, सामने आई हकीकत

ज्वाइनिंग लेटर के साथ उसने अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट, नोटरी, बयान हल्फी, मदनलाल की डेथ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी दिया। आर्डर का वेरिफिकेशन कराने के लिए सीएमओ दफ्तर से आठ फरवरी को डीजी हेल्थ ऑफिस को मेल किया गया। तब सामने आया कि आश्रित कोटे से किसी तरह की नियुक्ति का कोई आर्डर नहीं दिया गया है। आदेश भी फेक है।

इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जयदीप वर्मा, एसएचओ, कोतवाली