गोरखपुर ब्यूरो। 14 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मझगावा बाजार निवासी सुभाष की सड़क हादसे में घायल हुए ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 2.17 जनवरी 22 को कौडीराम में अज्ञात वाहन की चपेट में महुराई निवासी रामनक्षत्र गौड की मौत हुई।

3. जानीपुर मार्ग पर विशुनपुरा दुर्गा मंदिर के पास पिकप की चपेट में सत्यम, राहुल की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

4- 20 दिसंबर 2021 को हाटा बाजार स्थित बडग़ो मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से हाजरा खातून की मौत हो गई जबकि पति घायल हुए।

5- 13 दिसंबर 2021 को चवरिया के पास खड़ी डम्पर में बस की टक्कर होने से 15 लोग घायल हो गए।

6- मुकदमा संख्या 379/21 दो नवंबर 2021 राष्ट्रीय राजमार्ग पर भलुवान चौराहे पर ट्रक की ठोकर से युवक की मौत हुई।

7- 6 जनवरी 22 को अतायर मोड़ पर तेज रफ्तार से चल रही टम्पू अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक गंभीर रुप से घायल हुआ।

8- नवंबर 21 को मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर से दो लोग घायल हो गए।

9- मार्च 21 में अतायर मोड़ पर हादसे में तीन लोग घायल

10- अप्रैल 21 में अतायर मोड़ पर बाईक हादसे में दो लोग घायल

11-फरवरी 21 में अतायर मोड़ पर गाड़ी से उतरते समय बाईक ने मारी टक्कर में बुजुर्ग गंभीर अवस्था में घायल

12-अक्टूबर 21 में अतायर मोड़ पर गाड़ी की टक्कर से महिला घायल हुई।

13-16 मई 21 को सिलनी पुलिया के पास अज्ञात वाहन के चपेट में मसाला कारोबारी की मौत हो गई।

नवनिर्मित फोरलेन पर अगर अपने आप को बचाकर न चला जाये तो हादसे के शिकार हम लोग हो जायेंगे। नवनिर्मित फोरलेन पर बाईक से चलने में डर लगता है।

दीनानाथ दुबे, भारतीय जीवन बीमा के एजेंट

फोरलेन निर्माण कार्य होने के बाद अतायर मोड़ पर आये दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। इस पर नियंत्रित करने के लिए एनएचआई को कोई रास्ता निकालना चाहिए।

सुमित, गैराज मिस्त्री मझगांवा

अतायर मोड़ पर हो रहे हादसे को लगाम लगाने के लिए गांव से फोरलेन पर चढऩे के लिए कुछ दूरी तक अलग से सड़क बनाने के लिए राजमार्ग बनाने वाली संस्था को विचार करना चाहिए जिससे हादसों पर अंकुश लग सके।

लोकनाथ्र, चालाक आटो गैराज

दो राजस्व गांव नवनिर्मित फोरलेन को जोड़ता है, हादसों को रोकने के लिए अतायर गेरुआखोर मोड़ के पास फ्लाईओवर बनना चाहिए जिससे सड़क हादसों पर लगाम लग सके।

शशिभूषण राय, दुकानदार