गोरखपुर (ब्यूरो)।काव्यांश, व्याख्यान के साथ ही इस बार हिंदी के क्वेश्चन पेपर में इंटरनेट की लोकप्रियता पर भी सवाल पूछे गए थे। जो हर स्टूडेंट के इंट्रेस्ट का सवाल था, इसलिए सभी ने आसानी से इसका आंसर दिया। एग्जाम देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि पहला पेपर अच्छा हो गया, जिससे डर गायब और कांफिडेंस लेवल हाई हो गया।

80 माक्र्स का था पेपर

हिंदी कोर में 80 नंबर के सवाल पूछे गए थे। जिसमे 45 ऑप्शनल क्वेश्चन में से 40 सवालों का आंसर देना था। इसके अलावा काव्यांश और गद्यांश से सवाल पूछे गए। अधिकतर स्टूडेंट ने एग्जाम देकर यही बताया कि पेपर बहुत आसान आया था। तय समय से पहले ही सवालों के जवाब दे दिए थे।

एक घंटा पहले पहुंचे सेंटर

पहले दिन इंटर के स्टूडेंट एग्जाम को लेकर काफी उत्साहित थे। सोमवार को 10.30 से पेपर स्टार्ट होकर 1.30 बजे तक चला। इसके लिए स्टूडेंट सुबह 9 ही बजे निर्धारित सेंटर पर पहुंच गए थे।

सीबीएसई स्कूल- 123

सेंटर - 27

इंटर रजिस्टर्ड स्टूडेंट- 12000

हाईस्कूल में रजिस्टर्ड स्टूडेंट- 15000

पेपर बहुत ही आसान आया था। ऐसे सवाल प्री बोर्ड में भी पूछे गए थे। जिसने भी क्लास अच्छे से की होगी, उसे कहीं कोई परेशानी नहीं आई होगी।

देव कुमार, इंटर स्टूडेंट

बोर्ड द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर से हिंदी की तैयारी की थी। सारे क्वेश्चन आसान थे। एग्जाम की अच्छी शुरुआत हई है, जिससे कॉन्फिडेंस बढ़ा है।

दिव्यांशी सिंह, इंटर स्टूडेंट