गोरखपुर (ब्यूरो).अभी काफी बच्चों के रजिस्ट्रेशन पेंडिंग हैं। वहीं स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को बार-बार मैसेज किया जा रहा था कि 29 सितंबर तक हर हाल में सभी अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। आखिरी डेट 30 सितंबर को सर्वर की प्रॉब्लम आ सकती है। वहीं रजिस्ट्रेशन छूटने पर पेरेंट्स को सीबीएसई के जोनल ऑफिस प्रयागराज की दौड़ लगानी पड़ेगी। इस बात की भी जानकारी स्कूल दे रहे थे। इसके बाद भी बहुत से स्टूडेंट्स लापरवाही कर रहे थे। अब उनको एक और मौका मिला है।

जुलाई में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

ये बता दें कि सीबीएसई स्कूलों में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू हो गया था। लास्ट डेट 30 सितंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। रजिस्ट्रेशन सीबीएसई की वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर किया जा रहा है।

गोरखपुर में सीबीएसई स्कूल - 123

नौवीं में रजिस्ट्रेशन के लिए फीस - 300

ग्यारहवीं में रजिस्ट्रेशन की फीस- 600

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 15 अक्टूबर

30 अक्टूबर तक इतने लेट फीस के साथ होगा रजिस्ट्रेशन - 2300

क्यों जरूरी है रजिस्ट्रेशन-

9वीं और 11वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस रजिस्ट्रेशन के जरिए 10वीं और 12वीं के एग्जाम की योजना बनाने में मदद मिलती है। रजिस्ट्रेशन से स्टूडेंट्स की पर्सनल डिटेल ठीक करने में भी सुविधा होती है।

फरवरी में बोर्ड एग्जाम

ऐसा माना जा रहा है कि 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम स्टार्ट हो जाएंगे। इसको लेकर गोरखपुर के स्कूलों में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूल में दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के टेस्ट कराए जा रहे हैं। साथ ही उनका कोर्स फरवरी से पहले पूरा करने के लिए टीचर्स नया शेडयूल तैयार कर रहे हैं। कई स्कूलों के प्रिंसिपल का कहना है कि जनवरी तक उनके स्कूल में कोर्स कंपलीट हो जाएंगे।

बोर्ड ने 9वीं और 10 वीं रजिस्ट्रेशन के डेट बढ़ा दी है। ये बोर्ड का अच्छा कदम है। बहुत से बच्चों से गलतियां हुई हैं, उसे उसमे सुधार कर सकेंगे।

अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

त्योहार का समय था, इसलिए काफी स्टूडेंट््स इधर-उधर गए थे। उनका रजिस्ट्रेशन छूट गया था। अधिकतर स्टूडेंट ने समय से रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज