गोरखपुर (ब्यूरो).इंटर का एग्जाम देने के बाद से ही सभी स्टूडेंट्स आगे की तैयारी में लग गए थे। शुक्रवार को रिजल्ट जारी हुआ तो एक बार फिर ये सभी स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे। स्कूल में बकायदा स्टूडेंट्स के रिजल्ट निकाले जा रहे थे। वहीं बहुत से बच्चे साइबर कैफे में भीड़ लगाए रहे। वहां से रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर ही घर लौटे। रिजल्ट आने की वजह से वेबसाइट पर लोड बढ़ गया था, इसलिए बार-बार वो हैंग हो जा रही थी। बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये समय बहुत ही मुश्किल से गुजरा।

टीचर्स संग स्टूडेंट्स ने मनाया जश्न

स्कूल में आखिरी पर बार पैर रख रहे स्टूडेंट्स ने रिजल्ट जारी होने के बाद दोस्तों और टीचर्स संग खूब जश्न मनाया। सभी स्टूडेंट्स अपनी क्लास में जाकर फोटो खींचते दिखे। वहीं क्लास टीचर्स से लगाए स्कूल डायरेक्टर भी बच्चों संग खुशियां मनाते रहे। डायरेक्टर, टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

मंदिरों में लगी भीड़

हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स के साथ मिठाईयां खरीदते दिखे। वहीं गोरखनाथ मंदिर में भी ईश्वर का आशीर्वाद लेने दिन भर स्टूडेंट्स पहुंचते रहे। स्टूडेंट्स माता-पिता का आशीर्वाद लेकर स्कूल पहुंचे। वहां पर डायरेक्टर और टीचर्स ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सोशल मीडिया पर भी शेयर की फोटो

सीबीएसई के रिजल्ट जारी करने के बाद स्टूडेेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं था। वे अपनी इस खुशी को यादगार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर भी जश्न की फोटो शेयर करते रहे। वहीं बहुत से पेरेंट्स अपने बच्चों की फोटो शेयर करते रहे। स्टूडेंट्स को भी सोशल मीडिया पर जुड़े लोगों की खूब बधाई मिल रही थी।