गोरखपुर (ब्यूरो)। सभी स्कूल प्रमुख से सीबीएसई ने सर्कुलर के जरिए यह भी बताया है कि 18 सितंबर लास्ट डेट है। आगे फिर एलओसी भरने के लिए डेट का कोई विस्तार नहीं होगा। इसलिए सभी स्कूल लास्ट डेट का इंतजार किए बिना सारी डिटेल भर कर जमा कर दें। अपलोड किए गए डेटा में आगे सुधार का दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

प्रभावित होगा बोर्ड एग्जाम

स्कूलों द्वारा प्रस्तुत एलओसी में स्टूडेंट की व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी शामिल है। स्कूलों को उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषयों की सूची, नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी भी जमा करनी होती है। सीबीएसई ने एलओसी के माध्यम से जमा की गई जानकारी के आधार पर बोर्ड प्रवेश पत्र तैयार किया जाता है। इसलिए कोई भी गड़बड़ होने पर बोर्ड एग्जाम प्रभावित होगा।

मोबाइल सुरक्षा पर ट्रेनिंग

सीबीएसई इंटरनेट ऑफ थिंग्स और मोबाइल सुरक्षा सब्जेक्ट पर 5 दिन की ट्रेनिंग ऑनलाइन आर्गनाइज कर रहा है। इसमे देशभर के स्कूलों से टीचर्स और प्रिंसिपल जुड़ कर ट्रेनिंग ले रहे हैं। चार सितंबर से 8 सितंबर तक यह ट्रेनिंग चलेगी, जिसमें पहले दिन इंटरनेट ऑफ थिंग्स और मोबाइल सुरक्षा, दूसरे दिन साइबर सुरक्षा और जोखिम, तीसरे दिन उपकरणों को सुरक्षित करना, चौथे दिन मोबाइल से खतरे और सुरक्षा उपाय, लास्ट दिन 8 सितंबर को साइबर तरीकों से निपटने के कानूनी तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

समय के साथ डिजिटल यूज बढ़ा है। हर इंसान किसी ना किसी डिजिटल प्लेटफार्म को यूज कर रहा है। इसलिए बहुत जरूरी है कि इसकी अच्छाई के साथ जोखिम को भी लोग जानें। सीबीएसई की तरफ से अच्छी पहल है।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर