गोरखपुर (ब्यूरो)।नहाय-खाय के दौरान कई घरों में छठ गीत गाए गए। घरों में छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने विधि-विधान से नहाय-खाय की पारंपरिक रस्म निभाई। व्रती शनिवार को खरना से निर्जल उपवास शुरू करेंगी। रविवार को अस्ताचलगामी और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत का पारण करेंगी। इस बीच छठ पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए शुक्रवार को पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रही। कई जगह भीड़ के चलते जाम के भी हालात रहे। हालांकि पुलिस कर्मी मुस्तैदी से जाम को खत्म कराने में जुटे रहे।

खरीदारी से खूब रही चहलपहल

शुक्रवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही। बाजार छठ पूजा के सामानों से पटा रहा। छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह कच्ची हल्दी, अदरक, मूली, सेब, नारंगी, सिघाड़ा, नारियल सहित अन्य सामान की बिक्री तेजी से हो रही है। वहीं गुड़, केला, चावल, आटा, मैदा, चीनी, डालडा, घी, रिफाइंड सहित अन्य वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।

श्रृंगार के सामान भी खूब बिके

छठ पूजा को लेकर श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की संख्या अधिक रही। यहां पूरे दिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। वहीं, पूजन को लेकर युवतियों और छोटी-छोटी बच्चियों में भी चूड़ी की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं नई डिजाइन की आकर्षक चूड़ी-लहठी की मांग कर रही है। राजस्थान की लहठी के अलावा स्थानीय स्तर पर तैयार लहठी की मांग काफी बढ़ गई है।

साड़ी और धोती हुई खरीदारी

छठ पूजा को लेकर व्रतियों के परिजनों ने नई साड़ी सहित अन्य कपड़ों की खरीदारी की है। छठ पूजा पर व्रतियों सहित घर की अन्य महिलाओं के लिए नई साड़ी की जरूरत पड़ती है। वहीं छठ पूजा करने वाले पुरूष श्रद्धालु नए धोती की खरीदारी किए। शहर के कपड़ा व्यापारी विनय गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए लाल, पीला रंग की धोती की सप्लाई हो रही है। जिससे लोगों को धोती रंगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभिन्न कंपनियों की ओर से लाल व पीले रंग में धोती आ रही है। छठ व्रतियों के लिए आकर्षण वैरायटी की साड़ी सहित अन्य कपड़ा की मांग बढ़ी है।

महानगर में तैयार हुए अस्थायी घाट

महानगर के मोहद्दीपुर, मेडिकल कॉलेज रोड स्थित विष्णु मंदिर, गीता वाटिका, शाहपुर, विष्णुपुरम, बौलिया कॉलोनी, कूड़ाघाट, सूबा बाजार, बशारतपुर, रुस्तमपुर, राप्तीनगर, जाफरा बाजार, सहारा इस्टेट, सिविल लाइंस, पादरी बाजार, असुरन चौक आदि इलाकों में लोगों ने घरों के आगे अस्थायी घाट बनाकर तैयार किए हैं।

खरना आज

छठ पर्व का दूसरे दिन खरना है। इस दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि का मान सुबह नौ बजकर 53 मिनट मिनट, पश्चात षष्ठी तिथि है। इस दिन उत्तराषाढ़ नक्षत्र दिन भर और रात को एक बजकर 22 मिनट तक, इसके बाद श्रवण नक्षत्र और शूल तदुपरि वृद्धि नामक योग है। पंडित शरद चंद्र मिश्र के अनुसार, व्रती महिलाएं शनिवार को निर्जल खरना व्रत रखेंगी। शाम को स्वच्छ स्थान पर चूल्हे को स्थापित कर अक्षत, धूप, दीप और सिंदूर से पूजा करेंगी। आटे से रोटी और साठी के चावल से खीर बनाएंगी। इसके बाद खरना किया जाएगा। यही रोटी और खीर खाने के बाद छठ व्रत शुरू हो जाएगा, जो सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद संपन्न होगा।

इन जगहों पर खरीदारों की रही भीड़

शहर के विभिन्न मार्केटों पर शुक्रवार को खरीदारों की काफी भीड़ देखी गई। महानगर के गोलघर, घंटाघर, अलीनगर, असुरन, राप्तीनगर, बेतियाहाता, पांडेयहाता, विजय चौक, रूस्तमपुर, गोरखनाथ, मोहरीपुर आदि विभिन्न बाजारों में अधिकांश भीड़ रही।

मेयर ने छठ घाट की तैयारियां देखीं

मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव व अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने शुक्रवार को राजघाट स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने घाटों की साफ सफाई तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही लाइटिंग की समुचित व्यवस्था और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने का निर्देश अफसरों को दिया।