माइक लेकर हूं-हूं करते रहे पार्षद

वार्ड के डेवलपमेंट को लेकर होने वाली बोर्ड की मीटिंग में कुछ पार्षद माइक लेकर सिर्फ हूं-हूं करते रहे। उनकी हूटिंग से कई मामले सदन के पटल तक नहीं पहुंच सके। पार्षद विज्येंद्र अग्रहरी ने आरोप लगाया कि उनको बोलने का मौका नहीं दिया गया। बहस के दौरान कई बार ऐसा हुआ जब पार्षद हल्ला करते हुए डायस तक पहुंच गए। पार्षद मंता लाल ने करप्शन का मुद्दा उठाया।

इन फैसलों पर भी हुई चर्चा

जीएमसी की तरफ से जल निगम को एक प्रपोजल भेजा जाएगा जिसमें सीवर लाइन, जल निकासी के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा।

पार्षदों को मिलने वाली निधि पांच लाख की बढ़ोत्तरी की गई है। अब बाहरी वार्डों को डेवलपमेंट के लिए 21 लाख और भीतरी वार्डों के लिए 16 लाख रुपए दिए जाएंगे।

मोहद्दीपुर चार फाटक पर गाटर पुल बनाने के लिए 20 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

महेवा चुंगी के पास आठ वार्डों की प्रॉब्लम सॉल्व करने नये संपवेल बनाने के प्रपोजल पर सभी ने समर्थन किया।

40 जगहों पर मिनिरल वाटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

70 वार्डों में सड़क किनारे महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग यूरिनल बनाया जाएगा।

15 फरवरी के पहले सभी कामों का वर्क आर्डर जारी का फैसला लिया गया।

तरंग क्रासिंग खोलने के लिए हमने प्रपोजल रखा। मीटिंग में इस पर सहमति बन गई। इससे लोगों को फायदा मिलेगा। इसके लिए जीएमसी की तरफ से चार करोड़ का बजट रेलवे को दिया जाएगा।

जियाउल इस्लाम, डिप्टी मेयर

बोर्ड में लगभग सभी प्रस्ताव पास हुए। तरंग क्रासिंग गेट खोलने के लिए जीएमसी चार करोड़ देगा। सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने अंडरपाथ के लिए रेलवे बोर्ड को लेटर लिखा है। इसके कंस्ट्रक्शन में जीएमसी की तरफ से हर तरह की मदद की जाएगी।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर