गोरखपुर (ब्यूरो)।जिसकी वजह से खोराबार, जीआरडी, एम्स, सहारा और एयरफोर्स उपकेंद्रों की सप्लाई ठप हो गई। बिजली निगम के अभियंताओं का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल की व्यवस्था करने और इसे बदलने में कम से कम सात से आठ घंटे लगेंगे। उधर 50 हजार घरों की सप्लाई ठप होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बिजली निगम का दावा था कि इसे ठीक करने में सात से आठ घंटे का समय लग जाएगा। काफी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे सप्लाई बहाल हो सकी।

केबल से उठी धमाके की आवाज

आरकेबीके के सामने पुलिया के बगल में नगर निगम के सफाई कर्मचारी काफी दिनों से कूड़ा इकत्र कर रहे थे। इनमें कुछ कूड़ा उठ जाता है बाकी कूड़ा वहीं पड़ा रहता है। 132 केवी ट्रासंमिशन उपकेंद्र मोहद्दीपुर से आरकेबीके के बगल में बनी पुलिया के नीचे से अंडरग्राउंड केबल के जरिए पांच उपकेंद्रों को बिजली दी जाती है। सोमवार तड़के किसी ने कूड़े में आग लगा दी। उस समय दुकानें बंद थीं और आवागमन बिल्कुल कम था, इसलिए किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। धीरे-धीरे आग बढऩे लगी और ऊंची लपटें उठने लगी तब लोगों का ध्यान उधर गया। तक तक बिजली निगम की केबल से धमाके की आवाज आनी शुरू हो गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो बिजली निगम के अभियंताओं को जानकारी दी गई।

सप्लाई ठप होने से मचा हाहाकार

महानगर के मोहद्दीपुर स्थित आरकेबीके शो रूम के सामने रामगढ़ताल पुलिया के पास नगर निगम के कूड़े में आग लग गई। यह आग फैलते-फैलते उधर से गुजर रही एचटी केबल तक पहुंच गई। एक साथ पांच उपकेंद्र से जुड़े एक दर्जन से अधिक इलाके की सप्लाई ठप हो गई। सुबह ही बिजली कटने से घरों में पानी व रोशनी के लिए हाहाकार मच गया। इस फॉल्ट ने होली की तैयारी में खलल डाल दी। लोग घरों की साफ-सफाई करने को परेशान रहे।

मिट्टी डालकर आग पर काबू

बिजली अभियंता टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड व केवल पर मिट्टी डाल आग पर काबू पाया। केबल को दुरुस्त करने का काम शुरू करा दिया। पूरे दिन बिजली कर्मचारी केबल दुरुस्त करने में जुटे रहे। देरशाम नगरीय एसई, चीफ इंजीनियर के साथ ही सभी खंडों के एक्सईएन व एसडीओ व जेई मौके पर जमे रहे। देरशाम सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

नगर निगम की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई वरना करंट से बड़ा हादसा भी हो सकता था। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों व आम जनता से अपील है कि विद्युत उपकरणों व अंडरग्राउंड लाइन के आस-पास कूड़ा न डालें। इससे कभी भी बड़ी विद्युत दुर्घटना होने के साथ जान-माल की क्षति भी हो सकती है। लापरवाही के कारण पूरे एरिया में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। हालांकि बिजली कर्मचारियों के काफी मशक्कत के बाद देर शाम विद्युत सप्लाई बहाल की जा सकी है।

सोमवार की सुबह आंख खुली तो सप्लाई ठप थी। अभियंता के सीयूजी नंबर पर फोन किया तो पता चला कि अंडरग्राउंड केबल जलने से सप्लाई बाधित हुई है। बिजली प्रभावित होने से पानी का संकट खड़ा हो गया। परिवार के सदस्यों को भी प्रॉब्लम हुई।

संतोष उपाध्याय, कंज्यूमर

अंडरग्राउंड केबल जलने से आसपास इलाके की सप्लाई बाधित रही। बिजली आने का इंतजार करते रहें, लेकिन नहीं आई। फॉल्ट ने होली की तैयारी में खलल डाल दिया। देर शाम सप्लाई बहाल होने के बाद राहत मिली।

बबलू राय, कंज्यूमर