गोरखपुर (ब्यूरो)।मार्केट भी अब यीशू के स्वागत के लिए तैयार है। सिटी के शास्त्री चौक पर स्थित क्राइस्ट चर्च शहर का सबसे पुराना चर्च माना जाता है। यह खुद में 200 साल से ज्यादा का इतिहास समेटे हुए है। चर्च की बनावट एवं उसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

यीशु के बारे में दी जानकारी

क्रिसमस के नजदीक आते ही सभी चर्च में तैयारियों के साथ ही कार्यक्रम ऑर्गनाइज हो रहे हैं। क्राइस्ट चर्च में सोमवार को नेटिविटी प्ले के माध्यम से यीशु के बारे में बताया गया। इसमें उनके जन्म स्थान से संबंधित दृश्य बच्चों को दिखाए गए इसके साथ ही बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए। ऐसे प्रोग्राम न्यू ईयर तक लगातार ऑर्गनाइज होते रहेंगे।

सज गए बाजार, लुभा रहे क्रिसमस ट्री

क्रिसमस को लेकर सिटी की मार्केट सज गए हैं। क्रिसमस ट्री, होम डेकोरेशन और खाने-पीने के सामान की खरीदारी अभी से शुरू हो गई है। छोटे बच्चे सेंटा क्लॉज के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। गोलघर, अलीनगर, घंटाघर, असुरन, मोहददीपुर, आजादचौक की मेन मार्केट में सजावट हो गई है। क्रिसमस को खास बनाने के लिए जहां गिफ्ट आइटम्स की ब्रॉड वेरायटी अवेलेबल है।

रेट लिस्ट

क्रिसमस कार्ड - 25 से 200 रुपए

टॉकिंग सेंटा - 1500 से 4000 रुपए

क्रिसमस गॉगल्स - 150 से 400 रुपए

हैगिग सेंटा - 150 से 300 रुपए

क्रिसमस बेल - 50 से 450 रुपए

क्रिसमस ट्री - 95 से 8000 रुपए

स्टार - 50 से 800 रुपए

सेंटा कैप - 50 से 150 रुपए

सेंटा मास्क - 150 से 300 रुपए

ड्रेस - 250 से 1500 रुपए

हैंड बैंड सेंटा - 100 रुपए