गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर और मेरी क्रिसमस बोलकर क्रिसमस की बधाइयां दीं.बड़ी संख्या में भक्ति से सराबोर मसीही विश्वासी सुबह गिरजाघरों में पहुंचे। विशेष प्रार्थना सभाओं में हिस्सा लिया।

Prayer in Church

कैंडल जलाकर प्रभु भोज लेकर देश-दुनिया की समृद्धि की कामना की गई। घर में लजीज व्यंजन बनाए गए। अन्य समुदाय के लोग भी मसीही शुभचिंतकों के घर गए और उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दीं.क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक में रेव्ह डीआर लाल के नेतृत्व में आराधना हुई। सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में पुरोहित रोशन लाल, सेंट एंड्रयूज चर्च कौवाबाग में रेव्ह जसवंत हिलेरी, सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर में रेव्ह संजय विंसेंट, मसीही कलीसिया खरैया पोखरा में रेव्ह राकेश जॉन, फुल गोस्पेल चर्च मोती पोखरा के पास्टर एबी लाल ने विशेष प्रार्थना कराई। सेंट एंथोनी चर्च धरमपुर के पल्ली पुरोहित फादर पोली, सेंट मार्क चर्च स्टैंनपुर पादरी बाजार के रेव्ह अजीत लारेंस ने पवित्र शास्त्र बाइबल का किया।

सेल्फी लेने की लगी होड़

महानगर के विभिन्न गिरजाघरों में लोगों की भारी भीड़ रही। प्रभु यीशु मसीह का दर्शन व कैंडल जलाने के साथ ही सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। चर्च के बाहर लगे चाट-पकौड़ों का भी लोगों ने जायका लिया। चर्च के अलावा मॉल सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी क्रिसमस का उल्लास देखने को मिला।