गोरखपुर (ब्यूरो)।जहां पर ये स्टूडेंट्स 2-5 बजे तक एग्जाम देंगे। सभी सेंटर पर एग्जाम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तीन घंटे का होगा एग्जाम

शेडयूल के अनुसार आईएससी 12वीं का एग्जाम सोमवार को स्टार्ट होकर 31 मार्च तक चलेगा। वही आईसीएसई 10वीं का एग्जाम 27 फरवरी को स्टार्ट होकर 29 मार्च का समाप्त होगा। हाईस्कूल के अधिकतर एग्जाम 2 घंटा और कुछ एग्जाम 3 घंटे के होंगे। वहीं 12वीं के सभी एग्जाम 3 घंटे के होंगे।

क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए मिलेगा 15 मिनट

एग्जाम में क्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट एक्सट्रा मिलेंगे। हाई स्कूल के स्टूडेंट्स का एग्जाम 11 बजे स्टार्ट होगा। इससे 15 मिनट पहले यानी 10.45 बजे स्टूडेंट्स को पेपर मिल जाएगा। 11 बजे स्टूडेंट लिखना शुरू करेंगे। इसी तरह इंटर का एग्जाम 2 बजे शुरू होगा। स्टूडेंट को 15 मिनट पहले यानी 1.45 बजे क्वेश्चन पेपर मिल जाएगा।

एग्जाम में रखें ध्यान

एडमिट कार्ड : स्टूडेंट को अपने साथ अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड रखना होगा। इसके बगैर एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जरूरी सामान: एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट जरूरी सामान जैसे- पेन,पेंसिल, इरेजर, पारदर्शी जमेट्री बॉक्स या पेंसिल बॉक्स ले जा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट: किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट फोन, फीचर फोन और ब्लूटूथ हेडफोन आदि जैसे डिवाइस एग्जाम सेंटर में लाना मना है। अगर स्टूडेंट इसके साथ पाए जाते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

12वीं के मेन एग्जाम

डेट सब्जेक्ट टाइम

13 फरवरी इंग्लिश 1 2:00 बजे

14 फरवरी इंग्ल्शि 2 2:00 बजे

16 फरवरी कॉमर्स 2:00 बजे

17 फरवरी जॉगरफी 2:00 बजे

20 फरवरी मैथ्स 2:00 बजे

24 फरवरी इकोनॉमिक्स 2:00 बजे

27 फरवरी केमेस्ट्री 1 2:00 बजे

1 मार्च बिजनेस स्टटीज 2:00 बजे

6 मार्च फिजिक्स 1 2:00 बजे

10 मार्च हिस्ट्री 2:00 बजे

13 मार्च अकाउंट्स 2:00 बजे

15 मार्च पॉलिटिकल साइंस 2:00 बजे

17 मार्च बायोलॉजी 2:00 बजे

20 मार्च कंप्युटर साइंस 2:00 बजे

23 मार्च होम साइंस 2:00 बजे

27 मार्च साइकोलॉजी 2:00 बजे

29 मार्च सोसियोलॉजी 2:00 बजे

31 मार्च इनवॉयरमेंटल साइंस 2:00 बजे

10वीं एग्जाम

डेट सब्जेक्ट टाइम

27 फरवरी इंग्लिश 1 11:00

1 मार्च इंग्लिश 2 11:00

4 मार्च आर्ट 1 9:00

6 मार्च हिस्ट्री, सिविक्स 11:00

10 मार्च मैथ्स 11:00

11 मार्च आर्ट 2 9:00

13 मार्च जॉगरफी 11:00

14 मार्च इनवॉयरमेंटल साइंस 11:00

15 मार्च फिजिक्स 11:00

18 मार्च आर्ट 3 9:00

20 मार्च केमेस्ट्री 11:00

21 मार्च इकोनॉमिक्स 11:00

25 मार्च आर्ट 4 9:00

27 मार्च हिंदी 11:00

29 मार्च बायोलॉजी 11:00

सोमवार से इंटर के एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां पर 18 सेंटर बनाए गए हैं, जहां स्टूडेंट एग्जाम देंगे।

- फादर जोश, कोआर्डिनेटर