- मंगलवार की रात में तैनात की गई पुलिस फोर्स

- तीन जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया शहर

GORAKHPUR: शहर में बकरीद पर किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। गोरखनाथ और कोतवाली एरिया में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात से मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुस्तैदी के निर्देश दिए गए हैं।

बकरीद पर यह होगा इंतजाम

शहर को तीन जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया है।

162 मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

गोरखनाथ और कोतवाली एरिया में ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी।

सुरक्षा की कमान एसपी सिटी और सीओ के हाथ में रहेगी।

सभी जगहों पर पीस कमेटी की बैठक करके त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई है।

मिश्रित आबादी वाले स्थानों के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

मस्जिदों में 50 लोगों के पहुंचने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

पीएसी और घुड़सवार पुलिस बल को सुरक्षा में लगाया गया है।

बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर कार्रवाई होगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

दिनेश कुमार पी, एसएसपी