गोरखपुर ब्यूरो। सीएम सभी के साथ नियमित संपर्क में रह सकें। इसके लिए शहर विधान सभा क्षेत्र के पांच मंडलों में जिसमें गुरु गोरक्षनगर मंडल, राप्तीनगर, बिस्मिल नगर, मालवीय नगर, दीनदयाल नगर में ऑफिस बनाकर सभी जगहों पर संसाधन लगाए जा रहे हैं। इन सभी ऑफिसेज को एलईडी स्क्रीन और इंटरनेट सुविधा से लैस किया जा रहा है।

चुनाव संचालन के लिए तैयार हो रहे ऑफिस

सीएम के विधान सभा क्षेत्र में चुनाव संचालन के लिए दो ऑफिस गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम और एमपी इंटर कॉलेज के प्रताप आश्रम में वर्चुअल संवाद केंद्र बनाया जा रहा है।

यह की जा रही है व्यवस्था

- वर्चुअल संवाद केंद्रों पर निर्धारित समय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठेंगे।

- चुनाव के कार्यक्रमों से खाली होने के बाद सीएम लोगों से वर्चुअली संवाद करेंगे।

- यदि कोई कार्यकर्ता, पदाधिकारी सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहा है जिसका संवाद में जुडऩा जरूरी है तो उसके लिए वार्ड में ही विकल्प तैयार किया जा रहा है।

- जिस कार्यकर्ता के घर में एंड्रायड टीवी और एक अलग कमरा होगा। वहीं पर ही सीएम से जुडऩे का विकल्प तैयार होगा।

- सीएम से जुडऩे के लिए अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सक्रिय पदाधिकारियों को लिंक दिया जाएगा।

- चुनाव संचालन के लिए डिजिटल माध्यमों के जरिए सीएम लोगों से सीधे जुड़े रहेंगे।