गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रज्ञातंत्र की खुशहाली सही प्रतिनिधित्व का चुनाव करने में ही है। उन्होंने कहा कि आप सभी के घर के आसपास जो भी मतदाता हो उन्हें 3 मार्च को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

पांच वर्ष में एक बार मिलता है मौका

आप सभी स्वयं भी मतदान करें व घर के लोगों को भी मतदान करने के लिए कहें। मतदान करने का अधिकार पांच वर्ष में एक बार ही मिलता है। मतदाता इसका प्रयोग अवश्य करें। मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य एवं फर्ज है। लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि तीन मार्च को जिले में होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान बूथ पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें, ताकि प्रदेश में जिला शत-प्रतिशत मतदान में सबसे पहले स्थान पर रहे। वहीं गंगोत्री देवी महिला पीजी कॉलेज में मतदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ। पूनम शुक्ला समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स को दिलाया गया शपथ

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को मतदान शपथ भी दिलाई। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान दें। इस कार्यक्रम से पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद, मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, संस्थान प्रमुख शिव जी सिंह, स्वीप संयोजक विकास जालान, चीफ वार्डेन डॉ। संजीव गुलाटी व उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट का लोकार्पण कर किया।