गोरखपुर (ब्यूरो)।कमेटी में हड्डी रोग एचओडी डॉ। पवन प्रधान, नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ। राजेश राय और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ। रीता सिंह शामिल की गई है। प्रिंसिपल ने कमेटी से सोमवार तक रिपोर्ट मांगी है।

शुरू की गई जांच

कमेटी में शामिल सदस्यों ने मामले की गंभीरता को लेकर जांच भी शुरू कर दी है। कमेटी ने मेडिसिन वार्ड में पहुंचकर घटना की एक-एक जानकारी हासिल की है। बताया जा रहा है कि उस दिन भर्ती मरीजों और स्टाफ नर्सों से भी पूछताछ की गई है। शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि घटना से पहले मरीज और महिला डॉक्टर से गाली-गलौच भी हुआ था, जिसके बाद मामला ज्यादा बढ़ गया। मामले बढऩे के दौरान वार्ड में अफरा-तफरी मच गई थी। कमेटी ने पूरे मामले की गहनता से जांच की है। फिलहाल मामले में मरीज की पत्नी अंकिता सिंह की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने एक नामजद सहित आठ अन्य डॉक्टरों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह था मामला?

बुधवार की शाम देवरिया निवासी संदीप सिंह ने घर में कीटनाशक पी लिया था। इसके बाद पत्नी अंकिता ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गुरुवार को सीनियर डॉक्टरों ने वार्ड में निरीक्षण किया तो संदीप की सेहत ठीक मिली। सीनियर डॉक्टर ने दो दिन और भर्ती करने का निर्देश जूनियर डॉक्टरों को दिया। इस बीच संदीप खुद को डिस्चार्ज करन के लिए दबाव बनाने लगा। दोपहर में संदीप और अंकिता ने ड्यूटी पर तैनात महिला रेजीडेंट से डिस्चार्ज करने की बात कही। इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया। महिला रेजीडेंट ने अपने पति समेत अन्य जूनियर डॉक्टरों को बुला लिया। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने बंद कमरे में संदीप को लात-जूतों और ठंडों से बुरी तरह पीटा।

कॉलेज प्रशासन ने पूरे प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में तीन सदस्यीय कमेटी जांंच के लिए बनाई गई है। कमेटी से सोमवार तक रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज