गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने घरेलू, कामर्शियल व निजी नलकूप श्रेणी के बिजली बिल बकाएदारों को राहत देने के लिए पहली जून को एक ओटीएस स्कीम लागू की। इसके साथ ही सभी बकाएदारों के कनेक्शन आईडी पर मूल बकाया, छूट की रकम, शेष रकम का विवरण भी ऑनलाइन सिस्टम पर दे दिया। ताकि कंज्यूमर यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर खुद अपना बकाया व छूट की रकम जांच सके। स्कीम के तहत घरेलू, कामर्शियल व निजी नलकूप श्रेणी के बकाएदारों को बकाए में छूट देकर बकाया वसूलने की जिम्मेदारी अभियंताओं को सौपी गई। प्रचार-प्रसार के लिए जोन के सभी खंडों को बजट भी आवंटित हुआ। इस योजना के तहत चयनित 15.50 लाख बकाएदारों में से अबतक 77 हजार बकाएदार ही टर्नअप हो सके हैं। अभियंताओं का कहना है कि अंतिम सप्ताह में ओटीएस स्कीम में लाभार्थी बढ़ेंगे। क्योंकि योजना की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। ऐसे में बहुत से बकाएदार अंतिम दिन ही पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लेते है।

रोजाना हो रही योजना की मॉनिटरिंग

पावर कारपोरेशन के एमडी रोजाना ओटीएस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके स्कीम में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। एमडी ने दो दिन पहले समीक्षा के दौरान विभिन्न खंडों के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि वे बकाएदारों को प्रोत्साहित कर बकाया वसूलने की कोशिश करें। इससे बेहतर योजना आगे नहीं आने वाली है।

पूर्वांचल एमडी ने खराब परफामेंस वाले खंडों की लिस्ट भेजी

ओटीएस स्कीम में गोरखपुर जोन के नगरीय वितरण खंड थर्ड ने अबतक सबसे बेहतर परफारमेंस दिया है। इस खंड में 8800 बकाएदार ओटीएस में चयनित थे। खंड ने 2380 बकाएदारों को छूट का लाभ देकर बकाया जमा कराया है। इस तरह खंड ने अपना लक्ष्य 29 फीसदी हासिल किया है। इसके साथ ही जोन के पडऱौना खंड, हाटा खंड व गौरीबाजार खंड व देवरिया खंड ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है।