बीआरडी के माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट की लैब असिस्टेंट कोरोना संक्रमित, 74 नए मामले

GORAKHPURÑ

सिटी में जुलाई में कोरोना संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपार्टमेंट से लेकर घनी बस्तियों तक में कोरोना फैल गया है। कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां कोरोना के एक दो केस न हो। पॉश एरिया हो या हॉस्पिटल, बाजार हो या कोई बस्ती। सब जगह कोरोना है। गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के लैब असिस्टेंट समेत कुल 74 केस सामने आए। अब तक गोरखपुर में कुल 1349 केस हो चुके हैं। इनमें से 690 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर के लिए जा चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 629

स्वस्थ हुए -690

मौत - 30

कुल केस - 1349

गुरुवार का अपडेट्स

स्वस्थ हुए - 20

मौत - 00

नए केस -74

इन जगहों से आए केसेज

रसूलपुर -01

हुमांयूपुर -03

खूर्रमपुर -06

जगन्नाथपुर -03

एमएमएमयूटी कैंपस -03

रायगंज में - 01

जटेपुर में 01

लच्छीपुर में - 01

राप्तीनगर -01

मियां बाजार - 02

विशुनपुरा -01

कोतवाली में -01

जाफरा बाजार में -01

रूस्तमपुर में -02

इंडसइंड बैंक - 03

तहसील सदर -01

रामगढ़ताल में -02

बिछिया -01

गोरखनाथ में -02

मोहददीपुर -02

माया बाजार में -01

खूनीपुर में -01

बांसगांव -01

भटहट में - 04

ब्रह्मपुर में - 01

कैंपियरगंज में - 04

चरगांवा में - 04

गगहा में - 05

गोला - 05

खजनी में -01

पिपराइच में -03

सरदारनगर में -01

डेरवा में -02

अन्य - 02

कुल - 74

वर्जन

कोरोना के कुल 74 मामले आए। जबकि, गुरुवार को किसी की मौत नहीं हुई। अब तक कुल 1349 केस हो चुके हैं। 690 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

अब तक शहर में 138 हॉट-स्पॉट बनाये जा चुके हैं।

राप्तीनगर वार्ड में सबसे ज्यादा नौ हॉट-स्पाट, जबकि मिर्जापुर मे सात और तुर्कमानपुर, गोपलापुर एवं मियां बाजार में छह-छह हॉट-स्पॉट हैं।