गोरखपुर (ब्यूरो)।साथ ही विभाग ने सरकारी अस्पतालों वह केमिस्टों से पैरासिटामॉल सहित अन्य सर्दी-जुकाम व खांसी की दवा खरीदने वालों का ब्यौरा मांगना भी शुरू कर दिया है।

जांच बढ़ाने की तरकीब

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि कोविड के लक्षण आने पर पेशेंट्स की जांच की जाए, इसके लिए सरकारी अस्पतालों दवा स्टोर और केमिस्टों से सर्दी-जुकाम व फीवर के पेशेंट्स से ब्यौरा मांगा जा रहा है। इसके लिए डिपार्टमेंट ने पोर्टल भी बना दिया है। इस पर केमिस्ट ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज करेंगे। जिन एरियाज में ज्यादा फीवर के पेशेंट होंगे वहां पर डिपार्टमेंट विशेष अभियान चलाकर पेशेंट्स की जांच करेगा।

डिटेल्स देने के निर्देश

बताया जा रहा है कि पैरासिटामॉल खरीदने वाले पेशेंट्स का ब्यौरा नोट करके उसे पोर्टल के जरिए हेल्थ डिपार्टमेंट को देने के निर्देश मिले हैं। सरकारी अस्पतालों और दवा संघ के सभी सदस्यों को यह लिस्ट भेजी जा रही है। इतना ही नहीं गोरखपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रहा है। सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने सभी से अपील कि है कि भीड़-भाड़ जगहों पर मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। फीवर, सर्दी-जुकाम वाले पेशेंट्स को ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही दवा खरीदने वालों का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है। साथ ही पोर्टल भी बनाया दिया गया है। इसके अलावा इनकी निगरानी भी बढ़ाई गई है।

- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ