खास दिन है न्यू कपल के लिए

पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि इस बार वेलेंटाइन डे अपने आप में स्पेशल डे है। सबसे खास बात यह है कि वेलेंटाइन डे फ्राइडे को है। फ्राइडे अपने आप में प्रेम दिवस माना जाता है और इस दिन जोड़े अगर दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे हैं तो उनके लिए यह सुनहरा दिन है। वे बताते हैं कि शुक्रवार की रात्रि के बाद असलेखा है। उसके बाद मगहा नक्षत्र का योग है, जो वैवाहिक कार्य के लिए उत्तम समय है। वे बताते हैं कि इस दिन शुक्र, चंद्रमा और सूर्य तीनों का सुंदर सुयोग है। इसलिए यह दिन न्यू कपल के लिए अत्यंत ही श्रेयस्कर प्रीतिकारक है।

आज से शुरू हो रहा वेलेंटाइन वीक

आज से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। इसके लिए सिटी के मार्केट पूरी तरह तैयार हैं वहीं यूथ में भी जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए कोई परचेजिंग करने में जुटा है तो कोई घूमने की प्लानिंग कर रहा है। मार्केट में वेलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने के लिए प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग आइटम्स अवेलबल हैं। इन आइटम्स के जरिए भी आप अपने विलब्ड वंस को इंप्रेस कर सकते हैं।

केस वन

सर्वोदय नगर के रहने वाले आकाश बताते हैं कि उनकी शादी के लिए पंडित जी ने कई डेट बताए लेकिन उन्होंने 14 फरवरी की डेट सलेक्ट की, क्योंकि इस दिन वेलेंटाइन डे है और वे इसे जिंदगी भर के लिए यादगार बनाना चाहते हैं। वेलेंटाइन डे को अपनी शादी को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं और जोरशोर से तैयारी में जुटे हैं।

केस टू

बशारतपुर के रहने वाली मृत्युंजय बताते हैं कि उनकी रिंग सेरेमनी होने के बाद पैरेंट्स शादी की डेट फाइनल करने में जुट गए। पंडित जी से संपर्क करने पर उन्होंने 14 फरवरी को शादी के मुहूर्त का अच्छा संयोग बताया। उन्होंने बताया कि इस दिन दांपत्य जीवन में प्रवेश से वर और वधू का जीवन सुखमय बीतेगा। इसके बाद मेरी शादी 14 फरवरी को तय हो गई। अब तो इस दिन को यादगार बनाने की तैयारियां चल रही है।