-आपके सवाल एक्सपर्ट के जवाब

GORAKHPUR: कोविड-19 वैक्सीन गोरखपुराइट्स को पूरी तरह से सेफ करेगा। वैक्सीनेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई प्राब्लम नहीं होगी। इसके लिए हेल्थ विभाग ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही टीम से जुड़े हेल्थ कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। एक्सपर्ट की मानें तो जितना टाइम एक इंजेक्शन में लगता है। उतने ही टाइम में वैक्सीन लग जाएगा। सिर्फ वैक्सीन लगने के आधा घंटे तक अस्तपाल में रूक कर इंतजार करना पड़ेगा। वैक्सीन से किसी तरह की कोई प्राब्लम नहीं होगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से हेल्थ डिपार्टमेंट के एसीएमओ डॉ। एनके पांडेय जुड़ कर तमाम सवालों के जवाब दिए।

डॉक्टर से सवाल-जवाब

सवाल-वैक्सीन को डोज कितने टाइम में लग सकता है?

सुनील शुक्ला, शिवपुर सहबाजगंज

जवाब-सामान्य इंजेक्शन लगाने में जितना समय लगता है उतना ही टाइम लेगा।

सवाल-अगर 28 दिन बाद दूसरी डोज नहीं ले पाते हैं तो कितने समय में लिया जा सकता है?

प्रशांत, राप्तीनगर

जवाब- बड़े लोगों और हेल्थ विभाग के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा। वैक्सीन लगने के बाद आंधे घंटे तक वेट करना होगा।

सवाल-वैक्सीनेशन से पहले खाने पीने को लेकर कोई गाइडलाइन है क्या?

भरत सिंह, रूस्तमपुर

जवाब- फिलहाल वैक्सीनेशन के समय खाने पीने का कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसी भी समय वैक्सीन लग सकता है।

सवाल-खाली पेट वैक्सीन लगवाना जरूरी है क्या?

रोशन तिवारी, तारामंडल

जवाब- ऐसा कुछ भी नहीं हैं कभी भी वैक्सीन लगया जा सकता है।

सवाल-ट्रायल के समय कोई समस्या तो नहीं आई है?

अरविंद वर्मा, मानस बिहार कॉलोनी

जवाब-अभी तक जितने भी ट्रायल हुए हैं। उसमें कोई समस्या नहीं आई है। आगे भी नहीं होगी।